30.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

Bhopal डी आर एफ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

भोपाल में 11वीं वाहिनी के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार एवं सेकण्ड इन कमांडेंट श्री देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में भोपाल में पौधरोपण किया गया।   इस मौके पर श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण के महत्व को सभी को समझना चाहिए और वृक्षारोपण करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सभी टीम के सदस्यों ने प्रण लिया है कि बाढ़ आपदा प्रबंधन के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाएगा।  हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए नियमित रूप से पेड़ लगाए।    कार्यक्रम मे एनआईटीटीटीआर के डायरेक्टर श्री सी. थांगराज एवं श्रीमती अंजू राबले (प्रोफेसर) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निरीक्षक राम कुमार मालवीय,  श्री राहुल कुमार, उप निरीक्षक, श्री रामबहादुर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक,  श्री विजय कुमार,  श्री ठाकर चंद, रेस्क्यूर, श्री धर्म सिंह धामी, श्री जर्म सिंह, श्री शिव कुमार, श्री अब्दुल हमीद नायक,  श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता, श्री जितेंद्र प्रसाद एवं टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts