35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Bhopal संभागायुक्त ने किया स्थल मुआयना, 12 नंबर की सड़क भी बनेगी सुविधाजन,अवैध कब्जे हटाए जाएंगे – योजना बनाने के निर्देश

आवागमन को सुविधाजनक और जनसामान्य को बेहतर परिवेश उपलब्ध कराने के लिए 11 से 12 नम्बर स्टाप के बीच नए शापिंग काम्पलेक्स विकसित करने के लिए शनिवार को संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने क्षेत्र का दौरा कर निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माणों के साथ ही आवासीय प्रयोजन का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।    संभागायुक्त ने निगम आयुक्त श्री के.वी.एस चौधरी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अरेरा कालोनी स्थित दुर्गादास राठौर चौराहे से 12 नंबर स्टाप तक के मार्ग पर आवागमन को सुविधाजनक बनाने एवं जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत् सड़क के चौड़ीकरण व नए शापिंग काम्पलेक्स आदि निर्मित कराने हेतु उक्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही सड़क के किनारे पर गार्डन विकसित करने , वृक्षारोपण तथा वाकवे निर्माण आदि की बेहतर योजना बनाने के निर्देश दिए। 

  श्री कियावत ने नगर निगम की 12 नंबर क्षेत्र में सड़क किनारे बनी 210 दुकानों की लीज अवधि का परीक्षण करने, इसी स्थान पर दुकानों को विस्थापित करने हेतु बहुमंजिला शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराने, हाउसिंग बोर्ड की दुकानों के स्थान पर जी प्लस 2 भवन की योजना प्रस्तावित करने एवं 12 नंबर हाउसिंग फार आल भवनों के समीप की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिए।    इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्गादास राठौर चौराहे से 12 नंबर स्टाप तक लगभग 1100 मीटर लंबी सड़क को 18 से 22 मीटर चौड़ी करना प्रस्तावित है। सड़क चौड़ीकरण के साथ ही नाले का चैनेलाइजेशन एवं विद्युत पोलो , लाईनों आदि की शिफ्टिंग व डक्ट बनाने के कार्य प्रस्तावित है। श्री कियावत ने निर्देशित किया कि सड़क चौड़ीकरण के साथ ही नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत गार्डन विकसित कर वृक्षारोपण करने तथा वाकवे आदि की व्यवस्था हेतु बेहतर योजना बनाए।    संभागायुक्त ने यहां स्थित बस स्टाप की भी बेहतर प्लानिंग करने के निर्देश   दिए। श्री कियावत ने 11 नंबर मार्केट क्षेत्र में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत शापिंग काम्पलेक्स हेतु व्यवासायिक गतिविधियों का परीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण करने के लिए 12 नंबर रोड किनारे स्थापित 210 दुकानों के लीज अवधि का परीक्षण करने उपरांत इसी स्थान पर विस्थापन के संबंध में योजना बनाकर मुख्य सड़क से पीछे बहुमंजिला शापिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

Aditi News

Related posts