39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यप्रदेश के विकलांगो ने राजनैतिक दलों के लिए किया चुनावी मांग पत्र जारी

मध्यप्रदेश के विकलांगो ने राजनैतिक दलों के लिए किया चुनावी मांग पत्र जारी

मध्यप्रदेश विकलांग मंच के तत्वाधान में सहयोगी NCPEDP के द्वारा एक दिवसीय दिव्यांग चुनाव संगोष्टी कार्यक्रम आयोजन किया, *विकलांग बल को विकलांग मंच के द्वारा आमंत्रण प्राप्त हुआ। विकलांग बल से प्रदेश राज्य प्रभारी उत्तम राव और प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा इस कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त दिव्यांगों की संस्थाओं, संघटनों एवं दिव्यांग प्रतिनिथियों ने भाग लिया, दिव्यांगों ने सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा के बाद अपना एक 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल तैयार किया जिसमें, आनंद मालाकार ( अध्यक्ष – मध्यप्रदेश विकलांग मंच ), मुकेश यादव ( अध्यक्ष – मध्यप्रदेश दृष्टिबाधित संघ ), सुनील पंत ( अध्यक्ष / संस्थापक – दिव्यांग सेवा संस्थान एवं मीडिया प्रभारी दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा, मध्यप्रदेश ) सारंग गायधने ( अध्यक्ष – लेब्रोसि संघ, मध्यप्रदेश ), उत्तम राव ( अध्यक्ष – मध्यप्रदेश विकलांग बल ) एवं मनीषा गौर ( उपाध्यक्ष – दिव्यांग गतिशक्ति सेवा समिति खण्डवा ) को चुना गया, कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले समस्त राजनैतिक दलों को आमंत्रित किया गया था, साथ ही प्रेस वार्ता के माध्यम से चयनित प्रतिनिधि मण्डल ने सभी के सामने अपने 7 मुद्दे राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में सम्मिलित करने के लिए सार्वजनिक किया, इसमें केवल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. मुनीश मिश्रा, अवदेश सिसोदिया, कुंदन मालवीया सामिल हुए, इन विषयों में दिव्यांगों के द्वारा विधानसभा पटल पर 6% भागीदारी की बात सुनिश्चित करने की बात की है, दिव्यांग व्यक्तियों के सामने स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी समस्या है शासन स्तर पर दिव्यांगों के लिए समस्त स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क प्रदान करने हेतु भी विषय रखा, आवास के लिए भी दिव्यांगों ने मांग रखी, सबसे महत्वपूर्ण दिव्यांग जनों ने अपने लिए दिव्यांग आयोग गठन करने की बात रखी, इस प्रकार की कुल 7 मांगे रखी है, इस कार्यक्रम में NCPEDP के डायरेक्टर अरमान अली ( दिल्ली से ), सुरेंद्र तिवारी, सेवा निवृत राज भाषा अधिकारी बैंक ऑफ इण्डिया ( भोपाल से ) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में अशोक विश्वकर्मा व बृजनंदन यादव जी भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts