35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, 6 बदमाश अवैध हथियार के साथ पकड़े गए,02 पिस्टल, 01 देशी कट्टा 03 जिंदा कारतूस एवं 02 बटनदार चाकू , 01 तलवार जप्त

थाना गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, 6 बदमाश अवैध हथियार के साथ पकड़े गए,02 पिस्टल, 01 देशी कट्टा 03 जिंदा कारतूस एवं 02 बटनदार चाकू , 01 तलवार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ/ शराब की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पताशाजी कर सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं सक्रिय आदतन गुंडा बदमाशों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु आवेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री कमल मौर्य तथा न.पु.अ. गढ़ा संभाग श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना गढ़ा की टीम द्वारा देशी 02 पिस्टल, 01 कट्टा, 03 कारतूस एवं 02 बटनदार चाकू , 01 तलवार के साथ तिलवारा व गढा क्षैत्र के सक्रिय 06 बदमाश को रंगे हाथ पकडा गया है।

 

थाना प्रभारी गढ़ा श्री बृजेश मिश्रा ने बताया कि विश्वनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर पृथक पृथक कार्यवाही करते हुये थाना गढ़ा की टीम द्वारा तिलवारा एवं गढा क्षैत्र के सक्रिय बदमाश संजय अहिरवार उर्फ सारंग निवासी तिलवारा से देशी 01 पिस्टल 01 कारतूस, करन विश्वकर्मा से देशी 01 पिस्टल 01 कारतूस, सागर बाल्मीक उर्फ मान्या सुर्बे से 01देशी कट्टा, 01कारतूस, अनुराग उर्फ वासू जुगेल 01 धारदार बटनदार चाईना चाकू , नागेश पटेल से 01 बटनदार चाईना चाकू व भोला यादव से 01 तलवार एवं थाना गढा के अपराध क्रमांक 677/23 धारा 294,327,506,34 भादवि मे फरार आरोपी के कब्जे से 01 बटनदार चाकू जप्त किया गया है। उक्त सभी पकड़े गए आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के है, अन्य थानों से आपराधिक रिकॉर्ड संकलित कर सभी के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

 

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों को अवैध पिस्टल ,देशी कट्टा व कारतूस तथा चाकू , तलवार के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी गढ़ा श्री बृजेश मिश्रा , उ.नि. अनिल कुमार, उनि योगेन्द्र सिह, उ.नि. राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार उ.नि. आशा माहोरे स.उ.नि पी.एल. बंसल , प्र.आर. अशोक यादव, आर.सचिन, अश्विनी, कमलेश, आशीष , कैलाश, अजय, माखन आर. चालक राजेश्वर, सायबर सेल के प्र.आर. अमित पटेल एवं आर.भगवान की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts