25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हिन्दी सप्ताह का आयोजन एम.आई.एम.टी.लाॅ काॅलेज में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हिन्दी सप्ताह का आयोजन
एम.आई.एम.टी.लाॅ काॅलेज में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित

नरसिंहपुर । विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर द्वारा शासन के निर्देशानुसार हिन्दी सप्ताह जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में एम.आई.एम.टी.लाॅ काॅलेज नरसिंहपुर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘राष्ट्र भाषा हिन्दी संवैधानिक प्रावधान एवं 21 वीं सदी की चुनौतियाँ‘‘ विषय पर किया गया। पुरस्कार वितरण सत्र का आयोजन जिला न्यायधीश वैभव सक्सेना, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के मुख्य अतिथ्य एवं राजेश सक्सेना, जिला विधिक सहायता अधिकारी नरसिंहपुर एवं डाॅ. अशोक कुमार गर्ग, डाॅयरेक्टर एम.आई.एम.टी.लाॅ काॅलेज नरसिंहपुर की की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि वैभव सक्सेना द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व, उपयोगिता एवं सरलता को रेखांकित किया। विधिक सहायता अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा हिन्दी भाषा की न्यायालयीन कार्यविधि एवं हिन्दी भाषा की सहजता पर बल दिया गया। डाॅ. गर्ग ने अपने उद्बोधन में हिन्दी भाषा की उपादेयता एवं प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी मेजर पराग नेमा एवं आभार सहा. प्रा. सुश्री डाॅली मसराम द्वारा किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में पैरालीगल वाॅलेंटियर शैलेन्द्र श्रीवास्तव, महेन्द्र मेहरा, पियूष दीक्षित, सहा.प्रा. जितेन्द्र सिंह, सहा.प्रा. आलोक तिवारी, सहा. प्रा. सुश्री खुशबू कटारिया, सी. पी. गुप्ता सहित स्टाॅफ मेम्बर्स एवं बड़ी संख्या में बी.ए.एलएल.बी. एवं एलएल.बी. के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। अतिथियों द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार में स्मृतिचिन्ह एवं प्रशास्ति पत्र प्रदान किये गये।
ये हुये पुरूष्कृत – निबंध प्रतियोगिता में एलएल.बी. प्रथम सेम. केे अक्षय व्यास को प्रथम पुरस्कार, भूपेन्द्र चौधरी को द्वितीय पुरस्कार एवं बी.ए.एलएल.बी. प्रथम सेम. की छात्रा कु. पूजा पटेल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

Aditi News

Related posts