35.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,तलवार एवं अवैध डीजल के साथ होटल संचालक पकडा गया,जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना गोराबाजार अन्तर्गत अमर पासी पिता रेवाराम पासी उम्र 33 वर्ष निवासी तालाब के पास तिलहरी गोराबजार का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा दिनॉक 15-9-23 को अमर पासी को जिला जबलपुर एवं जबलपुर से लगे सीमावर्ती जिले मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी नरसिंहपुर कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से 6 माह की अवधि हेतु जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी ।

आज दिनॉक 10-11-2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी अमर पासी तिलहरी मोड़ के पास रोड़ किनारे खडा है सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये अमर पासी को पकडा, जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर अमर पासी के विरूद्ध धारा 188 भादवि एंव 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

तलवार एवं अवैध डीजल के साथ होटल संचालक पकडा गया

थाना प्रभारी भेडाघाट श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि आज दिनंाक 10-11-23 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिण्डरई में पटैल चाय नास्ता की दुकान में अंकित लोधी नाम का लड़का कुप्पियों में डीजल रखकर बेचते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है एवं दुकान में तलवारें भी रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पटेल चाय नाश्ते की दुकान में एक युवक कुप्पियों में डीजल रखकर बिक्री कर रहा था तथा डीजल कुप्पी के बाजू से 2 लोहे की तलवारें भी रखे हुये था दुकान संचालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरई बताया जिसके कब्जे से प्लास्टिक की केन में 20 लीटर डीजल , अवैध डीजल बिक्री के 500 रूपये, एक पाईप, चुंगी, 2 तलवारें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 3, 7 ई सी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी को अवैध रूप से तलवार रखकर डीजल बेचते रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक अजय झारिया, प्रधान आरक्षक संतोष, देवेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts