25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सालीचौका, नकली डी ए पी खाद के रैकेट की पतासाजी कर कठोर कार्यवाही किए जाने किसान सभा ने ज्ञापन सौंपा।

लीलाधर लोधी, सालीचौका

नकली डी ए पी खाद के रैकेट की पतासाजी कर कठोर कार्यवाही किए जाने किसान सभा ने ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा द्वारा कलेक्टर एवं चौकी प्रभारी के नाम साली चौका चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।

बिगत दिनों नरसिंहपुर जिले से लगे नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम भाट पिपरिया एवं उमरधा ग्राम के लोगों ने एक बगैर नंबर के पिक अप वाहन से गांव गांव पहुंचाकर नकली डी ए पी खाद की बिक्री करते हुए पकड़ा गया था ।
नकली डी ए पी खाद एक पिक अप वाहन में किसी राजकुमार नामक ड्राइवर द्वारा सालीचौका निवासी किसी हर्ष गुप्ता नामक व्यक्ति द्धारा जिसका मोबाइल नंबर को दर्ज कराते हुए बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम निवासी जितेंद्र भार्गव एवं किसानों द्धारा ग्राम भाट पिपरिया एवं उमरधा जिला नर्मदापुरम में पकड़ा जिसके नकली होने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारी को की गई जिसमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्धारा पंचनामा तैयार करते हुए जपती बनाकर जांच हेतु सैंपल दिनांक 29/11/2023 को लेकर जांच में लिया गया।
चूंकि आरोपी नरसिंहपुर जिले के सालीचौका से जुड़े होने के कारण जिले में चल रहे नकली खाद बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर जिला प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
उक्त सैंपल की जांच में पकड़ा गया डी ए पी नकली साबित हुआ है। जिसका पंचनामा एवं जांच रिपोर्ट की छायाप्रति ज्ञापन के साथ संलग्न की गई है।
नकली खाद की अवैध तरीके से बिना लाइसेंस की बिक्री सालीचौका गाडरवारा एवं नर्मदापुरम के बनखेड़ी तहसील में भारी मात्रा में हुई होगी जिससे उक्त नकली खाद निर्माताओं के रैकेट से किसानों की लागत लगने के बाद भी फसल में गुणवत्ता पूर्ण खाद न मिलने से कई लाखों के उत्पादन पर भारी नुकसान पहुंचा होगा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त ड्राइवर एवं हर्ष गुप्ता नामक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाकर उनके माध्यम से नकली खाद निर्माता उनके गो डाउन एवं नकली खाद बिक्रेताओ तक पहुंचा जा सकता है, निष्पक्ष कार्यवाही की जावे।
मध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा आरोपियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर नकली खाद के निर्माण करने वाले एवं गांव गांव एवं दुकानों से वितरण करने वालो को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है। आरोपी राजनैतिक पहुंच वाले हो सकते हैं किसी भी कीमत पर किसानों को बर्बाद कर लूट करने बालों को बख्शा न जावे अन्यथा की स्थिति में किसान सभा किसानों के साथ जनांदोलन करने मजबूर होगी जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी।
किसान हित में तत्काल कार्यवाही करने की अपेक्षा प्रशासन से की है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जगदीश पटेल, देवेंद्र वर्मा, जितेंद्र भार्गव, नरेंद्र वर्मा, गंगाराम बघेले,लीलाधर वर्मा , नीरज कुमार पटेल मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts