Saturday 31st of January 2026

ब्रेकिंग

नरसिंहपुर में इंसानियत पर कलंक... कुत्ते के मुंह में दिखा इंसानी भ्रूण, इलाके में फैली दहशत

35वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विनय साहू का चयन, मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

सीमांकन आदेश की अनदेखी कर रास्ते की भूमि पर कराई विधिवत नहीं कराई खुदाई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरज नगर, भदभदा, भोपाल में

मीठे गीत सुनाकर, तुम हमें सपनों में सुलाते हो, और चुपके-चुपके ही भीतर विभाजन के बीज बो जाते हो।

पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा कर चारों आरोपी युवक गिरफ्तार किए : विवाद के चलाते मारपीट कर हत्या कर, शव को फेंका था झाडियों में,

Aditi News Team

Wed, Jan 7, 2026

शहपुरा अंतर्गत अंधी हत्या का खुलासा, चारों आरोपी युवक गिरफ्तार

गढा क्षेत्र में विवाद के चलाते मारपीट कर हत्या कर, शव को फेंका था शहपुरा अंतर्गत झाडियों में,

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*

1. नमन तंतुवाय पिता गणेश तंतुवाय उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ा पुरवा थाना गढ़ा

2. अंकित कोरी पिता रामकिशोर कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ा पुरवा थाना गढ़ा

3. साहिल कोरी पिता नरेन्द्र कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ा पुरवा थाना गढ़ा

4. अंकित उर्फ अंतु कोरी पिता मनोज कोरी उम्र 18 वर्ष निवासी हटा जिला दमोह

थाना शहपुरा में दिनंाक 20-12-25 को जबलपुर-भोपाल रोड, एनएच 45 ग्राम पौड़ी सीता सरोवर वेयर हाउस के सामने रोड़ किनारे एक युवक का शव पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी शहपुरा श्री प्रवीण धुर्वे हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचे जहॉ झाडियो में रास्ते के किनारे गड्डे में एक अज्ञात व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ मिला। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये। सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात मृतक की पहचान अजय बरया पिता कुवरमन बरया उम्र 26 साल निवासी ग्राम सुनहरा थाना बम्हनी बंजर जिला मण्डला के रूप में हुई ।

दौरान विवेचना के पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि अजय बरया दिनांक 16.12.2025 को मेडिकल कॉलेज जबलपुर अपनी पत्नी को डिलेवरी हेतु लाया था। दिनांक 17.12.2025 को अजय बरया की पत्नी को बेटा हुआ था । दिनांक 19.12.25 की शाम को अजय मेडिकल कॉलेज में अपनी पत्नी, बेटा, सास व मां को छोड़कर अपने घर ग्राम सुनहरा जिला मण्डला जाने के लिये निकला था जो कि अपने घर नहीं पहुंचा ।

अज्ञात के द्वारा अजय बरया की हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 553/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी शहपुरा श्री प्रवीण धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज में सफेद रंग की स्विफ्ट कार का शहपुरा टोल प्लाजा से अंधमुख बायपास जबलपुर तक देर रात्रि आना जाना संदिग्ध प्रतीत होने पर कार के आने जाने के मार्ग के कई सीसीटीव्ही के फुटेज चौक करने पर थाना गढ़ा अंतर्गत एक मकान के पास संदिग्ध शिफ्ट कार खडी होना पायी गयी। इसके बाद आस पास लगे और सीसीटीव्ही कैमरे को चौक करने पर अजय बरया त्रिपुरी चौक स्थित शराब दुकान से शराब लेकर पीने के बाद कुछ देर में पैदल चलते हुये आगे पहुंचा जहॉ 2 युवको से अजय का विवाद हुआ कुछ देर मे 2 लोग और आ गये सभी अजय के साथ मारपीट कर अजय को जबरन अंदर ले जाते दिखे तथा रात्रि लगभग 2.30 बजे कुछ लपेटकर उक्त सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार में रखकर चारों युवक कार से एनएच 45 (भोपाल - जबलपुर) रोड पर जाते दिखे।

मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये नमन तंतुवाय एवं अंकित कोरी दोनो निवासी गढा पुरवा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनो ने बताया किएक व्यक्ति घर के पास घुसने का प्रयास कर रहा था जो अत्याधिक शराब पिये हुये थे जो मना करने पर विवाद करने लगा, कुछ ही देर में साहिल कोरी निवासी गढ़ा पूरवा एवं अंकित उर्फ अंतु कोरी निवासी हटा जिला दमोह आ गये जिनके साथ मिलकर उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट की तथा चारो मिलकर उक्त व्यक्ति को घर के अंदर ले गये रात्रि लगभग 1 बजे बेसबाल एवं अन्य हथियारों के साथ मारपीट की जिससे उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । मृतक के शव को कपडे मे लपेट कर कार में रखकर चारो टोल नाका किसरौद शहपुरा के पहले मृतक के शव को झाड़ियों में फेक दिये तथा वापस आ गये। साहिल कोरी निवासी गढ़ा पूरवा एवं अंकित उर्फ अंतु कोरी निवासी हटा जिला दमोह को अभिरक्षा मे लेकर चारों आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व एक बिना नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट कार जप्त करते हुये चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी शहपुरा श्री प्रवीण सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक महेन्द्र जाटव, संतोष ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, दिनेश सिंह, आरक्षक विकास कुमार, प्रमोद पटेल, रोहित सिंह, अमित पटेल, रंजीत, राहुल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Tags :

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित उपाध्याय

जरूरी खबरें