30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Nardinghpur जनसुनवाई में ही दिव्यांग शिवराज कुर्मी को मिल गया आधार कार्ड “खुशियों की दास्तां”
अब बंद विकलांग पेंशन एवं राशन मिलने लगेगा

ननरसिंहपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव लोगों की समस्यायें सुन रहे थे। इस दौरान जनपद पंचायत नरसिंहपुर के ग्राम रानीपिंडरई के श्री नन्हेंलाल कुर्मी अपने शरीरिक एवं मानशिक रूप से दिव्यांग पुत्र 26 वर्षीय श्री शिवराज कुर्मी को साथ में लेकर आये, जिसे उनकी माँ पार्वती बाई भी सहारा दे रही थी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण उनके पुत्र की विकलांग पेंशन एवं राशन मिलना बंद हो गया है। इस पर कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी को निर्देशित किया कि वे शिवराज कुर्मी का आधार कार्ड बनवायें। श्रीमती त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में बने केंद्र में तत्काल शिवराज कुर्मी का आधार कार्ड बनवाया। अपर कलेक्टर ने आधार कार्ड शिवराज कुर्मी के पिता नन्हेंलाल कुर्मी को जनसुनवाई में प्रदान किया। अब शिवराज कुर्मी को उनकी बंद विकलांग पेंशन एवं राशन मिलना शुरू हो जाएगा। आधार कार्ड तुरन्त मिल जाने पर शिवराज कुर्मी के माता- पिता ने खुशी जाहिर की और आभार माना।

Aditi News

Related posts