30.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाया जा रहा विशेष अभियान,

नरसिंहपुर,सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाया जा रहा विशेष अभियान, अभियान के तहत करेली एवं बचई शुगर मिल एवं सड़कों पर चलने वाले ट्रेक्टर एवं ट्रलियों में लगाये गये रेडियम रिफ्लेक्टर।

उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात व्यवस्था सुधार, जागरूकता एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नित नए प्रयास किए जा रहे है। दरअसल सड़क दुर्घटना के कारणों के अध्ययन करने पर पता चला कि अधिकांश दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चलाने एवं वाहनों के सही हलात में न होने से होती है।

*कृषि कार्य में लगे ट्रेक्टर एवं ट्रालियों में लगाए जा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर :-* पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कृषि कार्य हेतु चलने वाले ट्रेक्टर एवं ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जावे ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके इसी क्रम में आज थाना प्रभारी यातायात जितेन्द्र गढवाल एवं यातायात पुलिस द्वारा करेली एवं बचई शुगर मिल एवं रास्ते में मिलने वाले 350 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर एवं रेडियम टेप लगाए गए क्योकि ट्रैक्टर ट्रालियों में बैकलाइट न होने की वजह से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इन्ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए है। अभियान के तहत उक्त प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

Aditi News

Related posts