29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, उर्वरकों की कालाबाज़ारी एवं अवैध भंडारण रोकने के लिए दल गठित

उर्वरकों की कालाबाज़ारी एवं अवैध भंडारण रोकने के लिए दल गठित

नरसिंहपुर।जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य प्रगति पर है। कृषकों को उत्तम गुणवत्ता का कृषि आदान सामग्री (उर्वरक/ बीज/ कीटनाशक) उपलब्ध सुनिश्चित कराने एवं किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित तथा अनुशंषित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग के प्रति जागरूकता के लिए आयुक्त सह संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के अनुसार उर्वरकों का औद्योगिक एवं गैर कृषि कार्यों में उपयोग, कालाबाजारी, अवैध भण्डारण/ परिवहन रोकने के लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिला, अनुविभाग व विकासखंड स्तरीय दलों का गठन किया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अनुविभाग व विकासखंड स्तरीय गठित दल द्वारा भंडारित उर्वरक का भौतिक सत्यापन पीओएस मशीन से मिलान करेंगे। निरीक्षण के दौरान कालाबाजारी, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन, मिसब्रांड, लायसेंस के बिना सामग्री विक्रय, लायसेंस में उल्लेखित कंपनी के अलावा अतिरिक्त बिना पीसी के सामग्री विक्रय एवं निर्धारित दर से अधिक पर विक्रय पाये जाने की स्थिति में उर्वरक गुणनियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत उनका उर्वरक विक्रय लायसेंस निरस्त किया जायेगा। साथ ही पुलिस में प्राथमिकी- एफआईआर दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस से सहयोग से कार्य करेंगे। यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं की स्थिति निर्मित होती है, तो इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की होगी। उपरोक्त सभी दल अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे एवं प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।

जिला स्तरीय दल में सहायक संचालक कृषि श्रीमती सीमा डेहरिया को प्रभारी, कृ.वि. अधिकारी श्री व्हीपी दुबे को जिला स्तरीय निरीक्षक, जिला विपणन अधिकारी श्री एमएल कुसरे को सदस्य, संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निरीक्षक व सदस्य जिला सहकारी केन्द्री बैंक मर्यादित के बैंकिंग सहायक श्री हेमंत सेन को सदसय और संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को सदस्य व सहयोगी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह नरसिंहपुर, करेली एवं गोटेगांव अनुविभाग स्तरीय दल में प्र. अनुविभागीय कृषि अधिकारी नरसिंहपुर श्रीमती शिल्पी नेमा को प्रभारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती विभा सिंह तोमर व संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निरीक्षक व सदस्य एवं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सदस्य/ सहयोगी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चीचली, सांईखेड़ा एवं चांवरपाठा अनुविभाग स्तरीय दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी गाडरवारा श्रीमती पूजा पासी को प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सदस्य/ सहयोगी को नियुक्त किया गया है। विकासखंड स्तरीय दल में संबंधित क्षेत्र के निरीक्षक को प्रभारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सदस्य/सहयोगी नियुक्त किया गया है।

Aditi News

Related posts