ट्रैफ़िक पुलिस के आशिक सिपाही ने 5 साल बनाए संबध युवती ने की शिकायत : प्रेमी सिपाही लव मैरिज का झांसा देकर 5 साल तक रहा रिलेशन में,जब शादी कहीं और तय हुई तो युवती पहुँची पुलिस के द्वार
लव मैरिज का झांसा देकर 5 वर्ष तक होटल रूम्स में ले जाता रहा प्रेमी सिपाही.. अब कर दिया शादी से इंकार,कही और तय हुई शादी तो युवती पहुँची पुलिस के द्वार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना में ट्रैफ़िक पुलिस के सिपाही मुकेश यादव पर नर्सिंग की छात्रा ने शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया। छात्रा का कहना था की उसकी दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी। पांच वर्ष तक सिपाही उसको बेवकूफ बनाकर होटल रूम्स में ले जाता रहा। अब सिपाही की शादी कही और तय हुई तो उसने पुलिस की शरण ली। थाने के SSI ने उस पर समझौते का दबाव बनाया। अब इस मामले में पुलिस एक्शन मोड़ में आई है।
Tags :
अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)
उत्तर प्रदेश पुलिस
ट्रैफिक पुलिस
ज़िम्मेदार अधिकारी ध्यान दें