27.3 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,गोटीटोरिया क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस हुयी दुर्घटना के घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार ने किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों, कोल माइंस, शुगर मिल संचलकों को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के दिये निर्देश।

गोटीटोरिया क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस हुयी दुर्घटना के घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार ने किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों, कोल माइंस, शुगर मिल संचलकों को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के दिये निर्देश।
दिनांक 19/02/2024 को शाम करीबन 7.00 बजे कोल माइंस गोटीटोरिया से एक टेलर क्रमांक आरजे 09 जीडी 4833 माइंस से कोयला भरकर अपने गंतव्य स्थान पर जा रहा था तभी मोहपानी स्थित राज राजेश्वरी शुगर मिल के पास पहुंचा तभी उसने तेज गति एवं लापरवाही उपेक्षापूर्वक टेलर वाहन चलाते हुये वहां पर खड़े एक जॉन डियर ट्रेक्टर को सामने से टक्कर मारी जिससे जॉन डियर ट्रेक्टर के दो हिस्से हो गये एवं चालक विनोद कौरव निवासी पुआरिया घायल हो गया तथा इसके बाद उसने एक अन्य गन्ने से भरे सोनालिका ट्रेक्टर को टक्कर मारी जिससे ट्रेक्टर पलट गया वहीं पर तीन व्यक्ति 1. कमलेश पिता रघुवीर ठाकुर (गौंड़) उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मल्फी (दुईयापीनी) थाना चीचली, 2. रामजी पिता छोटा ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी मल्फी (दुईयापानी) थाना चीचली, 3. सुनील ठाकुर पिता महेश ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी पांवपड़ा, पंचायत पटकुही थाना डोंगरगांव के अपनी मोटर साईकिल सहित खड़े थे जो कि उक्त ट्राले की चपेट में आ गये जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में आरोपी चालक मुरली कुमार मीणा पिता खेमराज मीणा, उम्र 34 वर्ष, निवासी गौरमगढ़ पोस्ट कुराड़िया, जिला भीलवाड़ा, (राजस्थान) को भी चोटें आने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर शासकीय अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक के विरूद्ध अस्पताल पुलिस चौकी गाडरवारा में देहाती नालसी क्रमांक 00/2024 धारा 279,337, 304 (।) भादवि की चाक की गई जो देहाती नालसी पर से असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाता है।
➡️ *घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार ने किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों, कोल माइंस, शुगर मिल संचलकों को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के दिये निर्देश :-* पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा गोटीटोरिया क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस हुयी दुर्घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शुगर मिल संचालक/कर्मचारियों से मुलाकात कर मिल के सामने रोड पर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने हेतु समझाईस दी गयी। इसी प्रकार कोल माइंस का निरीक्षण कर उनके संचालक/कर्मचारियों से मुलाकात कर माईस में चलने वाले वाहनों के संबंध में जानकारी ली गयी एवं हिदायत दी गयी कि माइंस में चलने वाले वाहन के चालक किसी प्रकार का नशा कर तेज गति से वाहन न चलाएं। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उन स्थानों पर रेडियम रिफ्लेक्टर, स्टापर एवं अन्य सुरक्षा उपाय किया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts