39.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

तेंदूखेड़ा, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका होगी महत्वपूर्ण विश्वनाथ सिंह पटेल

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका होगी महत्वपूर्ण विश्वनाथ सिंह पटेल

विकसित भारत यात्रा तेंदूखेड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत टेकापार, पनारी और भटेरा पहुंची

आज विकसित भारत यात्रा तेंदूखेड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत टेकापार, पनारी और भटेरा पहुंची। जहा माननीय विधायक  ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर कोने में पहुंच रही है., ”एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं. विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है. इस यात्रा को शुरू हुए एक महीना पूरा हो चुका है. इस एक महीने में ये यात्रा हजारों गांवों के साथ-साथ डेढ़ हजार शहरों में भी पहुंच चुकी है. इनमें से अधिकतर शहर छोटे शहर हैं.”

उन्होंने ने कहा, ”अमृत मिशन हो या स्मार्ट सिटी मिशन, इनके तहत छोटे शहरों में मूल सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है. गरीब हो, न्यू मिडिल क्लास हो, मिडिल क्लास हो या संपन्न परिवार हो, हर किसी को बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे. यह यात्रा देशभर में निकाली जा रही कोरोना का इतना बड़ा संकट आया था तो सरकार ने आपकी मदद करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी. हमारी सरकार ने कोरोना के संकट के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.”

इस मौके पर ये रहे उपस्थित – भाजपा के वरिष्ठ नेता राव वीरेन्द्र सिंह जी,राव शेलेेष जी,जिला उपाध्यक्ष राहुल जी ममार ,जिला पंचायत सदस्य अंजू शुक्ला जी,मंडल अध्यक्ष मनोज जी शर्मा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रजत जी पटेल,महामंत्री सीमांत जी राजपूत, ईश्वर गुर्जर जी,शैलेश पटेल जी,रमाकांत शुक्ला जी,राव रजनीश जी,राजकुमार पाराशर जी,दीवान सिंह जी पटेल,हाकम जी पटेल,राजेश जी पटेल, अन्निलाल जी पटेल,ब्रजेश जी पटेल,महेश जी,कुवार जी कौरव,रामनारायण कौरव,अनुज कौरव,निरंजन पटेल जी,महेश नेमा ,रामनारायण जी दुबे,राजेश जी,कृष्ण कुमार जी,रंजीत कौरव,रामकुमार जी,आकाश राजपूत जी,रामकुमार जहुआ जी,ऋषिकांत जी दुबे,रणधीर पटेल,राकेश जी पटेल,रिंकू जी,छुट्टन जी पाराशर,सीताराम जी,सज्जन सिंह जी,महेंद्र राजपूत जी,कंचेडी पटेल,जनपद पंचायत के सीईओ,तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts