31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना चरगवां अंतर्गत गोलीमार कर हत्या करने वाला फरार आरोपी 24 घंटे कें अंदर पकड़ा गया

थाना चरगवां अंतर्गत गोलीमार कर हत्या करने वाला फरार आरोपी 24 घंटे कें अंदर पकड़ा गया

थाना चरगवां मे दिनांक 10/12/2023 को ग्राम सुनवारा मे झगडा होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को ज्ञात हुआ कि ग्राम सुनवारा के धनसिंह चढार एवं हल्के सिंह चढार को ग्राम सुनवारा के श्याम लोधी ने बंदूक से गोली मार दी है घायलों केा परिजन मेडिकल कालेज जबलपुर ले गये है, मेडिकल कालेज पहुंची पुलिस को सोनू चढार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारा ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है, हम तीन भाई है बडा भाई शुभम चढार एवं छोटा भाई अनुज चढार है। दिनांक 10/12/23 को वह एंव उसका छोटा भाई अनुज घर पर थे मोहल्ले मे गंगाजली का कार्यक्रम था जिसमे रिस्ते के नाना हल्के सिंह चढार जबलपुर से आये हुये थे उसके पिता धनसिंह चढार उम्र 40 वर्ष और नाना हल्के सिंह उम्र 50 वर्ष घर के सामने बैठे हुये थे शाम लगभग 6-30 बजे घर के बाहर गोली चलने की आवाज आयी तो वह एवं अनुज घर के बाहर आये देखा पिता धनसिंह चढार घायल अवस्था मे जमीन पर पडे हुये थे एवं छाती (सीने) मे बंदूक की गोली के छर्रे लगे हुये थे और खून निकल रहा था एवं नाना हल्के सिंह को भी छाती मे छर्रे लगे हुये थे वही पर गांव का श्याम लोधी हाथ मे बंदूक लिये गाली गलौज कर जाति गत रूप से अपमानित करते हुये बोला कि तुम्हारा बडा भाई मेरी बेटी को लेकर भाग गया है अभी तो तुम्हारे बाप और नाना को गोली मारी है बताओ तुम्हारा भाई शुभम कहाँ है नहीं तो तुम्हे भी गोली मारकर जान से खत्म कर दूँगा तभी उसके चाचा छोटेलाल चढार, माँ जान बाई और मोहल्ले के लोग आ गये जिन्हे देखकर श्याम लोधी बंदूक लेकर गांव के जंगल तरफ भाग गया फिर वह अपने परिजनों के साथ पिता और नाना को मेडिकल कालेज लेकर आया हूॅ। रिपोर्ट धारा 307, 294, 506 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट, एवं 3(2)व्ही, 3(1)द, 3(1)ध एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे मौके पर पहुंचे।

 

वहीं मेडिकल कॉलेज में धनसिंह चड़ार उम्र 40 वर्ष निवासी सुनवारा की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण में धारा 302 भा.द.वि. का इजाफा किया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना चरगवॉ एवं थाना बरगी की टीम गठित कर लगायी गयी।

 

गठित टीम द्वारा सुनवारा के जंगल में तलाश करते हुये आरोपी श्याम लोधी उम्र 45 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक जो कुए मे ंफेंक दी थी जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 12-12-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को 24 घंटे कें अंदर पकडने में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरगी श्री मंगल सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक मनीष बसेडिया, राजकुमार दीक्षित , प्रधान आरक्षक कैलाश पटेल, अरक्षक अक्षय, राजेश, अभय, रंजीत, शैलेन्द्र एवं थाना बरगी के प्रधान आरक्षक रूप नारायण दुबे, आरक्षक अरविंद , मिथलेश, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts