28.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन 20 दिसंबर को

गाडरवारा। आयुक्त लोक शिक्षण एवं जिला स्तर की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार शासकीय शालाओं के 9 वी से 12 वी तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु चिकित्सा परीक्षण शिविरों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर 20 दिसंवर को किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में 20 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक साईंखेड़ा ब्लॉक का शिविर बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं उसी दिन दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक चीचली ब्लॉक का शिविर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में आयोजित होगा। शिविर में उपस्थित नाक, कान, गला, हड्डी, नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सको एवं ऑडियो लाजिस्ट द्वारा छात्र छात्राओं का चिकित्सा परीक्षण कर प्रमाणपत्र बनाये जाएंगे एवं उनका नवीनीकरण किया जाएगा। बीईओ प्रताप नारायण एवं ए एस मसराम ने संमस्त शाला प्राचार्यो से संस्था में 9 से 12 वी तक अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं को शिविर में उपस्थिल कराने की अपील की है।

Aditi News

Related posts