27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, सन्त शिरोमणी श्री रविदास जयंती पर वृद्धजन सेवा ,प्रतिभा सम्मान , नशा मुक्ति संगोष्ठी संपन्न

सन्त शिरोमणी श्री रविदास जयंती पर वृद्धजन सेवा ,प्रतिभा सम्मान , नशा मुक्ति संगोष्ठी संपन्न

सामाजिक समरसता व सदभाव ही सच्चा मानव धर्म है – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा। संत रविदास जयंती पर प्रति वर्ष अनुसार गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने रहटवाड़ा ग्राम मे कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमे सर्व प्रथम सन्त श्री रविदास जी का पूजन , आरती उपरांत कन्या पूजन कर बेटियो व बच्चो को वस्त्र, पठन लेखन सामग्री,टॉफी आदि वितरण कर वृद्धजनो को कंबल व माताओ को साड़ियां प्रदान कर सम्मानित किया। मातृ शक्ति व वृद्ध सेवा सम्मान में बसंती अहिरवार ,रामवती अहिरवार, सरजू बाई , गंगा बाई अहिरवार छोती बाई अहिरवार को वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

मुकेश बसेड़िया ने सन्त

श्री रविदास जी के चरित्र व उपदेशो का वर्णन कर नशामुक्ति, शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता का संदेश दिया ।

उपरोक्त अवसर पर सर्वोच्च अंक लाने वाले बच्चों, खेल प्रतिभाओं व उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम के युवाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । उपरोक्त आयोजन मे विभिन्न संगठनों के संरक्षक धर्मेंद्र शर्मा , संकल्प स्कूल के प्राचार्य व पत्रकार दिनेश बसेड़िया , युवा समाजसेवी पंकज प्रजापति, एक अभियान प्रकृति के नाम संस्था के प्रणेता कपिल शुक्ला,साध्वी छाया देवी , उन्नत युवा कृषक अमित पाराशर, की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

सभी अतिथियों ने संत रविदास के चरित्रों व शिक्षा का वर्णन किया । समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने ग्रामीणों को नशामुक्ति, शिक्षा व सामाजिक समरसता के तीन संकल्प लेने का आहवान किया ।

उत्कृष्ट कार्य सम्मान में रानी में अहिरवार, शिवानी अहिरवार, आशी अहिरवार, गोविंद अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, को खेल में , हेमवती अहिरवार, चित्रकला, दुर्गेश अहिरवार, नीतेश अहिरवार को कोरोना योद्धा तथा सुक्कू अहिरवार, राकेश अहिरवार, अनिल अहिरवार को विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन पंकज प्रजापति व आभार कपिल शुक्ला ने व्यक्त किया ।

आयोजन में फूल सिंह अहिरवार,मुरारी अहिरवार, ज्ञान सिंह अहिरवार, प्रेमनारायण अहिरवार,संतोष अहिरवार ,परशु अहिरवार, प्रहलाद अहिरवार आदि के साथ रहटवाड़ा के साथ आसपास के ग्रामो के नागरिक गणो के साथ बच्चो , महिलाओ की गरिमामयी उपस्तिथि रही। विदित हो कि मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षो से सामाजिक समरसता एकरूपता के लिए समाज सतत प्रयासरत है ।

दुर्गम बनांचल ग्रामो में विगत 21 वर्षो से स्वयं के खर्चे पर निराश्रित वृद्ध सेवा , व बेटी शिक्षा व असहाय लोगो की सेवा कर एक समाजसेवा की मिशाल कायम की है।

Aditi News

Related posts