37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

नरसिंहपुर, धरने में लौटे मँझले व गाडरवारा विधायिका सुनीता पटेल

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के जनपद मैदान में प्रशासन की हठधर्मिता के चलते लगातार 16 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में पुनः लौटे मँझले व  गाडरवारा विधायिका श्रीमती सुनीता पटेल  कुछ दिन पूर्व मंझले भैया का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती रहे । अब स्वस्थ होने के उपरांत एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए धरना स्थल पर  पहुंचे जिसमें जिले की आवाम उमड़ने लगी है। जिले के गांव गांव से ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचने लगे है  कांग्रेसी नेता अपने अपने लोगों को संगठित करने व समझाने में व्यस्त देखे जा रहे हैं जब तक यह सरकार जनता के हित की मांगों को स्वीकार नहीं करती  तब तक हम सभी कांग्रेसी अनिश्चितकालीन धरने में अपनी मांगों को लेकर बैठे रहेंगे l आज 16 दिन जिले से पधारे समस्त कांग्रेसी जनो ने सरकार व प्रशासनिक अमले पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन निष्क्रिय हो चुका है और यह प्रशासनिक अमला सत्ता हितेषी हो चुका है शीघ्र ही सत्ता परिवर्तन होगी और यह अवैध कारोबारो पर अंकुश लगेगा सरकार की हठधर्मिता के कारण हम सभी कांग्रेसी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और अपेक्षा है कि जिला प्रशासन को हमारी मांगे शीघ्र पूरी  करनी होंगी ।

Aditi News

Related posts