35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 55 लीटर कच्ची शराब एवं एक्टिवा जप्त

*अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 55 लीटर कच्ची शराब एवं एक्टिवा जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में थाना पनागर की टीम द्वारा एक आरोपीं को 55 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना पनागर में दिनांक 5-2-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ीपक सिंह राजपूत एव जम्मन लाल भुमिया दोनो निवासी सुरमावह स्कूटी में प्लास्टिक के 4 डिब्बों में कच्ची शराब रखे हुये सुरमावाह तरफ जा रहे हैं, सूचना पर ग्राम सुरमावाह में दबिश दी गई जहां दीपक िंसंह राजपूत के खेत के पास मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के 2 व्यक्ति सफेद एक्टिवा में प्लास्टिक के 2 डिब्बे एवं जमीन पर 2 डिब्बे रखे खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम जम्मन लाल भूमिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सुरमावाह ,पनागर ंबताते हुये भागने वाले का नाम दीपक सिंह राजपूत निवासी सुरमावाह बताया एवं दीपक सिंह राजपूत के साथ मिलकर शराब बेचने का काम करना एवं बिना नम्बर की सफेद रंग की एक्टिवा दीपक सिंह राजपूत की होना बताया। आरोपी जम्मन लाल भूमिया के कब्जे में रखे प्लास्टिक के चारों डिब्बों के चैक करने पर 55 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी, उक्त शराब एवं बिना नम्बर की एक्टिवा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी से अवैध कच्ची शराब जप्त करने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, आरक्षक नरेन्द्र चौरिया, मोनू करारे, अंकित तिवारी , रवि वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts