37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना गोहलपुर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा , 10 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार 550 रूपये जप्त

*थाना गोहलपुर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा , 10 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार 550 रूपये जप्त*

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकडते हुये 14 हजार 550 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि दिनांक 5-2-23 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अनुज दुबे अपने घर ओंकार नगर कुदवारी में बंद कमरे में 8-10 जुआरियों के बैठाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगवाकर जुआ मन्ना खिलवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये अनुज दुबे को सूचना से अवगत कराकर तलाशी लेते हुये अनुज दुबे के मकान के कमरे में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये जुआरी मोहम्मद आशिफ निवासी विनय किराना के पास अधारताल, मोहम्मद राशिद निवासी टेढ़ीनीम हनुमानताल, जहांगीर खान निवासी दरगाह के पास टेढ़ीनीम हनुमानताल, अहमद अंसारी निवासी ठक्कर ग्राम हनुमानताल, शेख राजू निवासी बबलू होटल के पीछे टेढ़ीनीम हनुमानताल, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद नदीम दोनों निवासी सोनाबाई की गली हनुमानताल, मोहम्मद तालिब, शोयब मंसूरी दोनों निवासी अजीजगंज पशियाना गोहलपुर को रंगे हाथ पकड़ा गया जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 14 हजार 550 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों एंव मकान मालिक अनुज दुबे के विरूद्ध धारा 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक राजाभैया, सुरेश मिश्रा, सादिक अली, विनय सिंह, आरक्षक दिलीप दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts