37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 12 बॉटल अग्रेंजी एवं 300 पाव देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त कार एवं स्कूटी जप्त नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 143 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ नशे के सौदागरों पर प्रहार

अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 12 बॉटल अग्रेंजी एवं 300 पाव देशी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त कार एवं स्कूटी जप्त

नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 143 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 143 नग नशीले इंजैक्शन वहीं थाना घमापुर एवं थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 300 पाव देशी एवं 12 बॉटल अग्रेजी शराब जप्त की गयी है।

 

थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनांक 4-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर सामुदायिक भवन के पास मेल्कम तथा विकास डेहरिया खड़े होकर नशा करने वालों को नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मेल्कम उर्फ मोना एवं विकास डेहरिया खड़े थे घेराबंदी कर दोनो को पकड़ एवं सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी मेल्कम बुर्गेश उर्फ मोना उम्र 22 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी रंाझी हाथ मे ली हुयी प्लास्टिक की पन्नी में फैनिरामईन मैलेट इंजेक्शन 10 एम एल वाले 42 नग तथा 27 नग ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी ब्यूपिन तथा विकास डेहरिया उम्र 21 वर्ष निवास बापूनगर रांझी 37 नग पेकाविल 10 एमएल फैनिरामईन मैलेट इंजेक्शन आईपी तथा 37 नग ब्यूपिन यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी रखे मिला। पूछताछ करने पर मेल्कम बुर्गेश ने विकास डेहरिया से उक्त इंजेक्शन लेकर नशा करने वालों केा बेचना तथा विकास ने उक्त नशीले इंजेक्शन रेहान सोनकर निवासी बापूनगर द्वारा बेचने के लिये देना बताया।

आरोपियों द्वारा उक्त नशीले इंजैक्शन से नशा होता है इनके प्रयोग से मृत्यु हो सकती है जानते हुये भी नशीले इंजैक्शन बेचना पाये जाने पर आरोपियों से उक्त 143 नग नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी मेल्कम बुर्गेश एवं विकास डेहरिया तथा रेहान सानेकर के विरूद्ध धारा 328 भादवि तथा धारा 5/13 म.प्र. ड्रग क्ंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रशाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये रेहान सोनकर की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को नशीले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक साकेत तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि आज दिनंाक 5-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषि वर्मा जो आजकल शराब बेचने का काम करता है अपने साथी के साथ स्कूटी में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है जो कुचबंधिया मोहल्ले से होते हुये निकलने वाला है, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार शीतला माई मंदिर के पास दबिश देते हुये स्लेटी कलर की स्कूटी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेडसी 6603 में साथी के साथ जा रहे ऋषि वर्मा को पकडने का प्रयास किया तो शीतला माई मंदिर अजय मोबाइल की दुकान के पास स्कूटी खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों भागने में सफल हो गये। एक्सिस के फुट रेस्ट में 2 खाकी रंग के कार्टून एवं एक्सिस के पास गिरे पड़े 4 खाकी रंग के कार्टून को चैक करने पर 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 15 हजार रूपये होना पायी गयी जिसे एक्सिस वाहन सहित जप्त करते हुये ऋषि वर्मा एवं एक अन्य साथी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब जप्त करनेे में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, संजीव सिंह, आरक्षक विजय सिंह, बबलू पाण्डे, आनंद की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री अरविंद चौबे ने बताया कि दिनंाक 4-7-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की एमजी हेक्टर कार क्रमांक एमपी 20 सीके 7826 में अवैध शराब लेकर सदर केण्ट तरफ से नेपियर टाउन तरफ जा रहा है सूचना पर चौथा पुल के पास गोरखपुर नाकाबंदी की गयी कुछ देर में सफेद रंग की एम.जी. हेक्टर कार क्रमांक एमपी 20 सीके 7826 आते दिखी जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अजीत गोगा उम्र 32 वर्ष निवासी मुस्कान हाईट् निर्मल छाया नेपियर टाउन थाना ओमती बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में एक खाकी रंग के कार्टून में 12 बाटल मेकडावल नम्बर 1 अंग्रेजी शराब की रखी मिलीं जिसे कार सहित जप्त करते हुये आरोपी अजीत गोगा के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के साथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजीव दुबे, आरक्षक सत्यनारायण, रविसागर , जावेद की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts