31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

अवैध शराब बनाने के अड्डे पर मारा छापा पकडी गयी 58 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री की गयी नष्ट।

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में “अवैध शराब के विरूद्ध” अभियान के तहत थाना मुंगवानी पुलिस की बडी कार्यवाही।

अवैध शराब बनाने के अड्डे पर मारा छापा पकडी गयी 58 लीटर अवैध कच्ची शराब, 500 किलोग्राम महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री की गयी नष्ट।

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में समस्त थाना स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

➡️ *अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:-* अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की सूचनाएं प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर दबिश दी जा रही है।

➡️ *अवैध शराब बनाने के अड्डे पर थाना मुंगवानी पुलिस ने मारा छापा, एक आरोपी गिरफ्तार :-* विगत दिवस मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बचई में आरोपी वीरन कोल द्वारा लुक छिपाकर बडी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते थाना मुंगवानी पुलिस द्वारा बवैध शराब बनाने के अड्डे की घेराबंदी की गयी जिस पर वीरन कोल द्वारा पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ गिरफ्त में लिया गया। आरोपी के घर एवं आसपास की तलाशी लेने पर दीवार किनारे प्लास्टिक के कुप्पों में भरी हाथ भट्टी में बनी 58 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी एवं शराब बनाने की सामग्री सहित 500 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया गया है।

➡️ *आरोपी के विरूद्ध विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीवद्ध :-* आरोपी बीरन पिता सुंदरलाल कोल उम्र 34 वर्ष निवासी बचाई, थाना मुंगवानी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।

➡️ *इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापामार कार्यवाही में थाना प्रभारी मुंगवानी, आशीष वोपचे, प्रधान आरक्षक करन पटैल, प्रधान आरक्षक कीरत विश्वकर्मा, आरक्षक सौरभ की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts