37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध फायर आर्म्स एवं चाकू के साथ 2 गिरफ्तार 2 फायर आर्म्स, 3 कारतूस एवं 1 चाकू तथा 2 मोबाइल जप्त

क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध फायर आर्म्स एवं चाकू के साथ 2 गिरफ्तार

2 फायर आर्म्स, 3 कारतूस एवं 1 चाकू तथा 2 मोबाइल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तथा अवैध शस्त्र के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 2 आरोपियों को देशी 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 3 कारतूस, 1 चाकू, सहित पकडा गया है।

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दिनंाक 7-1-24 को क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अमखेरा रोड में 40 फिट रोड के किनारे अपने पास रिवाल्वर एवं चाकू रखे खडा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद आमिर खान उम्र 25 वर्ष निवासी अहमदनगर कटरा अधारताल बताया, जो तलाशी लेने पर एक रिवाल्वर जिसमें 1 कारतूस लोड है खोंसे तथा एक चाकू रखे मिला, आरोपी के कब्जे से देशी एक रिवाल्वर, एक कारतूस एवं चाकू जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त रिवाल्वर एवं कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

इसी प्रकार क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अमन गार्डन के पास एक युवक जींस एवं रेड फुल जैकेट पहने दाहने हाथ में एक पिस्टल लिये खड़ा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई अमन गार्डन के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवक अपने दाहिने हाथ में पिस्टल लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दानिश अफरिदी उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू आनंद नगर रजा चौक हनुमानताल बताया, जो अपने कब्जे में एक पिस्टल लिये था जिसमें 2 कारतूस लोड होना पाये गये , आरोपी के कब्जे से 1 पिस्टल, 2 कारतूस एवं 2 नग एप्पल कम्पनी के मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल एवं कारतूस कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों को अवैध शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संजीव दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश मिश्रा, सादिक , आरक्षक अमित पटैल, अंकुर मिश्रा तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, राकेश बहादुर सिंह, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, मानस उपाध्याय, प्रभात परिहार, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts