25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, ऑन लाईन सट्टा खिलाते सटोरिये पकड़े गयेनगद 40 हजार रूपये एवं 1 लैपटाप, 6 मोबाईल, जप्त

क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, ऑन लाईन सट्टा खिलाते सटोरिये पकड़े गयेनगद 40 हजार रूपये एवं 1 लैपटाप, 6 मोबाईल, जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्राचं एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा क्रिकेट के सट्टे के अवैध कारोबार मे लिप्त 2 सटोरियों को पकड़ा जाकर नगद 40 हजार रूपये, लैपटाप, मोबाईल जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि समता कालोनी स्थित एक मकान में कुछ लोग क्रिकेट का सट्टा खिलाने का काम कर रहे है सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई समता कालोनी में नरेश बेन के किराये के मकान की पहली मंजिल में 2 व्यक्ति लेपटॉप और मोबाइल के माध्यम से लोगों से न्यूजीलेण्ड साउथ अफ्रीका के क्रिकेट मैच के प्रत्येक बाल, ओवर तथा पूरे मैच पर रूपये का दाव लगवाकर सट्टा खिलाते मिले, नाम पता पूछने पर अपने नाम शिवकुमार कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी महाजन टोला सिविल लाईन रीवा एवं गुलाम खान उम्र 25 वर्ष निवासी तिलक वार्ड सुहागपुर जिला शहडोल बताये ।

शिवकुमार के कब्जे से मिले वीवो कम्पनी के मोबाइल के गूगल क्रोम में 777Exch. com की आई डी खुली मिली जिसमे लगभग 20 हजार रूपये का बैलेंस है, शिवकुमार से एक डेल कम्पनी का लेपटाप , पेनड्राईव जिसमें शुभलाभ नाम का हिसाब वाला साफ्टवेयर मौजूद है, एक वीवो कम्पनी का मोबाइल जिसके गूगल क्रोम में 777Exch.com की आई डी खुली एवं सिम लगी है तथा 2 रेडमी कम्पनी के मोबाइल , 2 नग रजिस्टर, एवं सट्टे की रकम नगद 20 हजार रूपये जप्त किये गये।

इसी प्रकार गुलाम खान के मोबाइल केे गूगल क्रोम में 11BET24 की आई डी खुली मिली। गुलाम खान के कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल जिसके गूगल क्रोम में 11BET24 की आई डी खुली है एवं 7 लाख 65 हजार 745 रूपये का बैलेंस है एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाइल, एक एमई कम्पनी का मोबाइल तथा सट्टा की रकम नगद 20 हजार रूपये जप्त की गई ।

दोनों सटोरियों ने पूछताछ पर शहडोल निवासी नज्जिल खान के कहने पर जबलपुर में किराये का कमरा लेकर क्रिकेट मैच पर दांव लगवाकर लोगों से पैसे लेकर नज्जिल को कटिंग के लिये देना बताया। सटोरियों शिवकुमार , गुलाम खान एवं नज्जिल के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये शहडोल निवासी नज्जिल खान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका:-सटोरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक संजीव दीक्षित, क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी प्रभात कुमार, राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित एवं आरक्षक राहुल अहिरवार एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts