30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

देवास,अवैध हथियार निर्माण में काम आने वाले संयंत्रों सहित संपूर्ण कारखाना पकड़ा

अवैध हथियार निर्माण में काम आने वाले संयंत्रों सहित संपूर्ण कारखाना पकड़ा

दो दर्जन से अधिक अवैध पिस्टल, कट्टे एवं 12 बोर जप्त

देवास। जिले के हाटपीपल्या थाना प्रभारी निरीक्षक श्री एस.एस. मुकाती को सात अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि एक व्यक्ति करनावद फाटा पर अवैध पिस्टल बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी हाटपीपल्‍या ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्‍थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी सिवनी फाटा थाना बरोठा का होना बताया। पकडे गए व्‍यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से एक देशी पिस्टल एवं मैग्जीन में दो जिंदा राउण्ड मिले। आरोपी से अवैध शस्‍त्र के संबंध में पूछताछ करने पर राजू पिता खेम सिंह सिकलीगर से अवैध शस्त्र खरीदकर अन्य लोगों को सप्लाई करना पाया गया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम ने राजू पिता खेमसिंह सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी कालापाठा के घर पर दबिश दी जहा पर अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना संचालित था। जहां निर्माण में उपयोग होने वाले सयंत्र इलेक्ट्रानिक ग्राइंडर मशीन, कटर मशीन, हाथ पंखा, छैनी हथोड़ी, आरी व 06 लोहे की छोटी-बड़ी बैरल, तलवार, लोहे का बड़ा छुरा, गुप्ती एवं लोहे का अन्य सामान जप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में घर के पास जंगल में एक लोहे की पेटी में अवैध आग्नेय शस्त्र छिपाना बताया। आरोपी की निशादेही पर अवैध हथियार जप्त किये गये कुल 24 अवैध आग्नेय शस्त्र को जप्‍त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में अपराध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी स्थानीय बाजार से सामान खरीदकर अवैध आग्नेय शस्त्र जैसे देशी पिस्टल, कट्टे. 12 बोर आदि बनाना एवं इसको सप्लायर के माध्यम से प्रदेश सहित अन्तर्राज्यीय बाजार में बेचा करते थे। आरोपियों के कब्‍जे से‍ रिवाल्‍वर दो नग, जिंदा राउण्‍ड आठ नग, देशी पिस्‍टल 12 नग, 315 बोर का देशी कट्टे पाँच नग, 12 बोर की बड़ी बेरल वाली बंदूक एक नग, तलवार एक नग, फालिया दो नग, गुप्‍ती एक नग को जप्‍त किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी हाटपीपल्या निरीक्षक श्री एस.एस. मुकाती तथा उनकी पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Aditi News

Related posts