39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

एक दर्जन से ज्यादा नकबजनी की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश ,अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 3 सदस्य एवं 2 शातिर नकबजन तथा जेवर चुराने वाला नौकर गिरफ्तार

एक दर्जन से ज्यादा नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश

अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 3 सदस्य एवं 2 शातिर नकबजन तथा जेवर चुराने वाला नौकर गिरफ्तार

 चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 15 लाख रूपये के जप्त

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:–

थाना गोसलपुर के 3 अपराध क्रमशः अप.क्र. 215/22 धारा 420,34 भादवि एंव अप.क्र. 268/22, 179/23 धारा 457 ,380

थाना सिहोरा के 3 अपराध क्रमशः अप.क्र. 392/22, अप.क्र. 10/2023, 34/2023 धारा 457,380 भादवि

थाना खितौला के 1 अपराध अप.क्र. 105 / 2023 धारा 457,380 भादवि

थाना मझगंवा के 3 अपराध क्रमशः अप.क्र. 222 / 23, 223/23, 224/23, धारा 457 , 380 भादवि

थाना विजय नगर के 1 अपराध क्रमंाक 422/23 धारा 457, 380 भादवि

थाना गढा के 1 अपराध क्रमांक 330/23 धारा 381 भादवि

 

*थाना गोसलपुर, सिहोरा, खितौला, मझगवॉ में गिरफ्तार आरोपी:-*

1-सुभाष नायक पिता जुग्गा लाल नायक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान

2-गुड्डी नायक पति सुभाष नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान

3-श्रीमति मायावती नायक पति पप्पू राम नायक वर्ष 50 निवासी ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान

 

*थाना विजय नगर में गिरफ्तार आरोपी:-*

4-राम अनुज जायसवाल उर्फ शुभम जायसवाल पिता श्यामजीत जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी-एच.पी. गैस एजेंसी के सामने किसानी मोहल्ला थाना बरेला

5- कन्हैया सोनी पिता कमल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सोनू किराना दुकान के सामने राजीव नगर चेरीताल कोतवाली

 

*थाना गढा में गिरफ्तार आरोपी:-*

6- हिमांशु उर्फ सीताराम पटेल पिता स्व.पारस पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी शहपुरा भिटौनी थाना शहपुरा हाल मीत चौराहा न्यू शास्त्री नगर थाना तिलवारा

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर/दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह, एसडीओपी पाटन सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा अंतर्राज्जीय चोर गिरोह एवं शातिर नकबजन को पकड़ा जाकर एक दर्जन चोरियों एवं ठगी के प्रकरण का खुलासा किया गया है।

*घटना विवरण-* थाना गोसलपुर में दिनॉक 2-6-23 को अनुराग सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी गोसलपुर ने शिकायत की थी कि वह सोने चांदी के ज्वेलरी का व्यवपार करता है। उसकी दुकान नैना ज्वेलर्स के नाम से गांधीग्राम मे स्थित हैं दिनांक 29.05.23 को दोपहर करीब 12/30 बजे उसकी दुकान में एक पुरूष दो महिलाओं के साथ आया और बोला कि हम लोग राजस्थान के रहने वाले हैं प्लास्टिक की कुर्सी और टब सिहोरा और उससे लगे गावों मे बेचते हैं मुझे प्लास्टिक का और माल उठाना हैं और पैसो की जरूरत हैं हमारे पास एक सोने का पनवा हैं जिसका वजन करीब 15 ग्राम हैं आप इसे रख कर 25 हजार रूपये दे दो हम फेरी लगाकर माल बेचकर कुछ दिनों मे इसे उठा लेंगे तब उसने उनके आधार कार्ड देखें उसमे पुरूष का नाम सुभाष पिता जुग्गूलाल और महिलाओं के नाम मायावती व गुड्डी बाई लेख था । आधारकार्ड से उनके चेहरे भी मिल रहे थें तब उसने मैने सुभाष नायक द्वारा दिये गये पनवे को तेजाब लगाकर चेक किया तो पहले वो सोना प्रतीत हुआ बाद मे वह उक्त पनवे को टंच कराने जबलपुर लेकर गया तो पता चला कि सोने की पतली परत मात्र उस पनवे मे निकली और अंदर से चांदी का था। तब उसे एहसास हुआ कि उयके साथ धोखाधड़ी हुई हैं तीनो की तलाश आस पास के क्षेत्रों मे की जो नही मिले । उसके साथ सुभाष नायक एवं महिला मायावती और गुड्डी ने नकली सोने का पनवा देकर 25 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी की हैं। शिकायत पर राजस्थान के एक आदमी सुभाष नायक एंव उसके साथ की दो महिला मायवती एंव गुड्डी व्दारा सोने का पानी चढ़ा पनवा को असली सोने का पनवा बता कर नगद 25 हजार रूपए लेकर धोकाधड़ी करना पाये जाने पर धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये गांधीग्राम बुढ़ागर मे दबिश देते हुये अनुराग सोनी के साथ धोकाधड़ी करने वाले ग्राम इंदावा जिला दौसा राजस्थान का रहने वाले सुभाष नायक पिता जुग्गा लाल नायक उम्र 45 साल अपनी पत्नी गुड्डी नायक पति सुभाष नायक उम्र 40 साल एंव रिश्ते की बहन मायावती नायक पति प्पपू राम नायक को पकड़ा गया तीनों ने पूंछतांछ करने पर अनुराग सोनी के साथ 25 हजार रूपए की धोकाधड़ी करना स्वीकार किए , तीनों को थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो ग्राम ब्यौहारी जिला शहडोल मे भी इसी तरह की धोकाधड़ी करना स्वीकार किया तथा आरोपी सुभाष नायक ने गोसलपुर अंतर्गत ग्राम गांधीग्राम मे 2 घरो मे एंव थाना सिहोरा क्षेत्र केे 3 घरो में, थाना खितौला क्षेत्र केे 1 घर मे तथा थाना मझगंवा क्षेत्र केे 3 घरो मंे चोरी करना स्वीकार किया।

थाना प्रभारी गोसलपुर अनिल मिश्रा, थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे , थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे. मसराम, थाना प्रभारी मझगंवा श्री लोकमन अहिरवार के व्दारा अपने अपने थाना क्षेत्र के अपराधो मे आरोपी से बारीकी से पूंछतांछ करते हुये थाना गोसलपुर के अप.क्र. 215/22 धारा 420 ,34 भादवि मे नगद मे 25 हजार रूपए एंव अप.क्र. 268//22 धारा 457,380 भादवि मे 3 नग सोने की अंगूठी , एक नग मंगलसूत्र , एक सोने का हार ,चार जोड़ी मोटी वाली चांदी की पायल , 08 नग चांदी की बच्चो वाली चूड़ी , व दो छोटी पायल व अप.क्र. 179/23 धारा 457 ,380 मे सोने के करीब 20 नग हाय , 08 नग सोने की लाख की चूड़ी , एक सोने की लाकेट वाली चेन , एक सोने की पंचाली , व एक सोने का लाकेट बरामद किए गए ।

इसी प्रकार थाना सिहोरा के अप.क्र. 10/2023 धारा 457,380 भादवि मे एक सोने का हार , एक अंगूठी , दो नग झुमकी , एक जोड़ी चांदी की पायल , एक चांदी की करधन , अप.क्र. 392/22 धारा 457,380 भादवि मे चांदी के जेवरात व अप.क्र. 34/2023 धारा 457,380 भादवि मे एक कर डोरा एक हाय , संतान साते की चूड़िया व एक जोड़ी पायल व चूड़ीया जप्त की गयी ।

इसी प्रकार थाना खितौला के अप.क्र. 105/ 2023 धारा 457,380 भादवि मे सोने की चैन ,एक अंगूठी तथा थाना मझगंवा के अप.क्र. 222/23 धारा 457 , 380 भादवि में सोने की 1 चैन , एक झुमकी , एक सोने की पंचाली , एक सोने की लौंग ,एक सोने का पैंडल , एक मनचली एक चांदी का डोरा ,एक नग पायल व एक जोड़ी बिछिया एवं अपराध क्रमांक 223/23 धारा 457, 380 भादवि मे सोने का 1 लाकेट, एक चांदी का डोरा एक पायल ,संतान साते की चूड़ी , व चांदी की बिछिया तथा अपराध 224/23 धारा 457 , 380 भादवि में सोने का हाय ,चार सोने की लौंग , एक चांदी का डोरा व पायल जप्त किये गये है।

इसी प्रकार थाना विजयनगर, के अपराध क्रमंाक 422/23 धारा 457,380 भादवि में फरार आरोपी 01-राम अनुज जायसवाल उर्फ शुभम जायसवाल पिता श्यामजीत जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी-एच.पी. गैस एजेंसी के सामने किसानी मोहल्ला थाना बरेला, 2-कन्हैया सोनी पिता कमल सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सोनू किराना दुकान के सामने राजीव नगर चेरीताल कोतवाली को गिरफ्तार कर 11 ग्राम सोने एवं 85 ग्राम चांदी के जवेर जप्त किये गये है।

पूछताछ पर दोनों आरोपियो द्वारा थाना कोतवाली से 02 वाहन चुराना एवं थाना गोहलपुर से सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया है जिसकी बरामदगी के प्रयास जारी है।

इसी प्रकार थाना गढा मे दिनॉक 2-6-23 को भजन लाल आसरानी उम्र 60 वर्ष निवासी मेडिकल कालेज के सामने ने ने दुकान व घर मे काम करने वाले नौकर हिमांशु के द्वारा सोने के 2 कंगन, 3 चेन, 2 लाकेट, 6 बाले, 3 अगूठी, चांदी के 6 सिक्के, 2 जोड पायल, 2 जोड बिछिया, एवं नगदी रूपये चोरी कर फरार होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी । रिपोर्ट पर धारा 381 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान तलाश पतसाजी के गठित टीम को विश्वनीय मुखबिर से दिनांक 04.06.2023 को हिमांशु पटेल के बाजनामठ चौराहे मेे होने की सूचना मिलने पर गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर बाजनामठ से लम्हेटा की ओंर जाते हुये हिमांशु उर्फ सीताराम पटेल को पकडा गया एवं थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी जिसने अपने दुकान मालिक के घर की अलमारी से सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी किये गये जेवरों को अपने घर की पेटी मे छुपा कर रखना बताया गया । आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये सोने के दो कंगन , 3 चेन, 1 लाकेट, 6 बाले , 3 अंगूठी , चांदी के 6 सिक्के , दो पायल एवं दो जोड़ बिछिया को जप्त किया गया है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा चुराया हुआ मशरूका जप्त करने में एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमती पारूल शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी गोसलपुर .अनिल मिश्रा , थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी, थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर थाना गोसलपुर मे पदस्थ उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, राजू प्रसाद चौधरी आरक्षक सतेन्द्र बिसेन, तथा थाना गढा के उप निरीक्षक प्रशांत शुक्ला , प्रआर. पुरुषोत्तम, अरक्षक सचिन, संतोष, राहुल, अनिल चालक आरक्षक राजेश्वर मिश्रा पुलिस, लाईन में पदस्थ सउनि राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजय यादव, साईबर सेल के प्रधान आरक्षक. अमित पटेल एवं थाना विजय नगर उनि सुरेश सिंह, सउनि बेनीराम उइके, आरक्षक विनय सिंह, बलराम वरकडे सायबर सेल के आरक्षक आदित्य व पुलिस लाईन के सउनि विजय शुक्ला, सउनि राजेश पाण्डेय की साराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts