31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

एन.सी.सी. स्थापना दिवस पर निकाली जागरूकता रैली 

एन.सी.सी. स्थापना दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

तेंदूखेड़ा। नैशनल कैडेट कोर का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष नबम्वर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है, इसी तारतम्य में सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा के बालक एन.सी.सी. एवं बालिका एन.सी.सी. इकाई द्वारा एन.सी.सी. के 75 वें स्थापना दिवस समारोह को 1एम.पी. आर्मड स्क्वाड्रन एनसीसी जबलपुर के कमान अधिकारी कर्नल पवन गौर एवं 2एम.पी. गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मकसूद खान के दिशा निर्देशानुसार जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई रैली स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिये जन सामान्य को प्रेरित करने हेतु निकाली गई जिसमें राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित नारे लगाए गए। रैली का आयोजन सर्वोदय उ मा विद्यालय तेंदूखेडा के केयर टेकर बालक एन.सी.सी. अधिकारी मिलन कुमार जैन, बालिका एन.सी.सी. अधिकारी सेकण्ड आफिसर तप्तीरानी दत्ता के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमल कुमार शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिये स्वच्छता एवं जल का संरक्षण आवश्यक है, एन.सी.सी. का देश की युवा शक्ति को अनुशासित करने, जाग्रत करने एवं उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना जाग्रत करने में महनीय योगदान रहा है। एन.सी.सी. सेकेण्ड लाइन आफ डिफेंस है, एन.सी.सी. के आदर्श, एकता और अनुशासन को आत्मसात कर देश सेवा में योगदान करें।

Aditi News

Related posts