30.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालें 215 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, रोड पर दुकान लगाने वालों दी गयी हिदायत

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाए जा रहे ’’एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत नरसिंहपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालें 215 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, रोड पर दुकान लगाने वालों दी गयी हिदायत।

अभियान का मुख्य उद्देश्य :- उल्लेखनीय है कि जिले के मुख्य नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध को समझाईस देना एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में घटित होने वालें अपराधों पर अुकंश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज दिनांक 25.08.2023 को नरसिंहपुर नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुवंर विश्वनाथ सिंह एवं प्रभारी यातायात निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रोड पर दुकान लागाने वालों की दुकानों को निर्धारित स्थान पर लगवाया गया एवं भविष्य में रोड पर दुकान न लगाने की हिदायात दी गयी।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही :-उल्लेखनीय है कि जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक भी किया जा रहा है एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस जिला अंतर्गत बिना हेलमेट वाहन चलाने, बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाने, तीन सवारी एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंधन करने पर 215 वाहन चालाकों के चालान काटे गए जिनसे 80100 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

Aditi News

Related posts