29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

एम्बुलेंस में होने बाली अनियमिताओ की जांच हो

एम्बुलेंस में होने बाली आनिमित्ययो की जांच हो l

नरसिंहपुर ।जिले में संचालित की जा रही 108 एंबुलेंस की अनियमितताओं को लेकर पत्रकारों ने ज्ञापन कलेक्टर नरसिंहपुर को सोपा नरसिंहपुर जिले में संचालित की जा रही 108 एंबुलेश में होने बाली अनिमियताने नजर आ रही हे l 108 एंबुलेश के चालक अपने वाहनों को के जी पी एस सिस्टम बंद कर रखे रहने के कारण इनका लोकेशन नही मिल पाता हे। इन एंबुलेश के चालक अपनी एम्बुलेसो को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 एवं 45 के बाजू से स्थित टावों पर खड़े कर एम्बुलेस को खड़ा कर शराब भोजन आदि का सेवन करते रहते हे l108 एम्बुंलेस की सही स्थिती नही मिल पाती है l 108 के मोवाईल नंम्बर आने एंबुलेश चालक अपने मोबाइल नम्बर होल्ट पर डाल देते है।। मरीजो से भी रूपया की मांग की जाती है। इन सब विदुओं की अनिमियताओंको लेकर समय समय एमवुलेसो की जांच समय समय पर की जाएं l हम पत्रकार भी इन एम्बुलेसो के होने वाली

अनिमियताओं को लेकर खबर कवर करते समय कोई भी घटना किसी भी तरह से रोका जा सकता है तो इसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन सोपते समय पत्रकार भागीरथ तिवारी, हेमराज विश्वकर्मा, बंटी साहू संजय मेहरा, संजय सिंह मेहरा राम कुमार विश्वकर्मा, शालिग्राम राजपूत ,अमित रघुवंशी अमित रघुवंशी गोविंद चौरसिया सुनील कौरव राजकुमार दुवे आदि उपस्थित रहे l

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

Aditi News

Related posts