37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

तेली समाज को उसके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा : मुख्यमंत्री

तेली समाज को उसके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा : मुख्यमंत्री

भोपाल। तेली समाज से मेरा और भाजपा का आत्मा का संबंध है। इन्हें कोई एक दूसरे से अलग नहीं कर सकता। मैं आश्वस्त करता हूं कि इस समाज को उसके नैतिक अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। यह बात मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। बता दें कि श्री चौहान अपने निवास पर आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को समाज की ओर से 2 अप्रैल को 13 सूत्रीय ज्ञापन भेंट किया गया था। उसमें से एक मांग तेलघानी बोर्ड का गठन पूरी होने की ओर अग्रसर है। यानी कि मुख्यमंत्री ने अपने आश्वासन अनुसार मांग पत्र के बिंदुओं का निराकरण करने हेतु शुरुआत कर दी है। उनकी इसी शाश्वत भावना के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने मध्यप्रदेश का तेली समाज श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पर एकत्रित हुआ।वहां पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव का वाचन तेली समाज के स्टार प्रचारक, राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष और जागृति रथ यात्रा के मुख्य संयोजक श्री रवि करण साहू द्वारा किया गया। साथ में यह भी स्पष्ट किया गया कि तेलघानी बोर्ड में अध्यक्ष और डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर समाज को मुख्यमंत्री पर भरोसा है। वह जिसे भी नियुक्त करेंगे समाज उन्हें माला पहना कर सम्मानित कर देगा। तेली समाज की इसी भावना का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त किया कि बोर्ड में पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही अन्य मांगों पर विचार-विमर्श और निराकरण के प्रयास सहजता के साथ शुरू हो जाएंगे। आपने जल्दी ही सभी पदों पर युक्तियों का आश्वासन उपस्थित सामाजिक बंधुओं को दिया। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए लगभग एक सैकड़ा सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाई गई 1 क्विंटल की फूल माला से मुख्यमंत्री को अलंकृत किया गया और उन्हें सदैव स्मरण रहने वाले स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश भर के भिन्न भिन्न स्थानों के विशिष्ट समाजसेवी बटन लाल साहू, पुरषोत्तम गुप्ता, नरेंद साहू डबरा, मोहनलाल मोदी, संतोष साहू लखपति, संतोष राठौर, अरविंद साहू झूमरवाला, जे एल गुप्ता, अनिल साहू अकेला, जितेंद्र साहू, मेवा लाल साहू, भागीरथ साहू, तारा चंद साहू, भावना साहू, पूनम साहू, रश्मि साहू, कैलाश साहू, गुलाब गोल्हानी, रमेश साहू विदिशा कपिल साहू, श्याम साहू सिलवानी, नीरज साहू, रामेश्वर साहू, किशोर लहरपुरे, ओमेश राठोर, अशोक राठौर, भरत साहू, विनोद साहू, सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति खास रही। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ। बेहद गरिमामय धन्यवाद सभा का संचालन समाज के वरिष्ठ नेता श्री रामायण गुप्ता ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन साहू समाज की जानी-मानी महिला नेत्री एवं प्रख्यात अभिभाषक श्रीमती भावना साहू द्वारा व्यक्त किया गया।

Aditi News

Related posts