30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

“ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की कारोबार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 330 पाव देशी एवं 195 लीटर कच्ची शराब जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की कारोबार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 330 पाव देशी एवं 195 लीटर कच्ची शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी, एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना पनागर ग्वारीघाट, मझ्रगवॉ की टीम द्वारा 4 आरोपी को 330 पाव देशी शराब एवं 195 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

 

थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह ने बताया कि दिनंाक 23-8-23 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की हीरो कम्पनी की एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमाक एमपी 20 एन टी 2033 से सागर पटल एवं नंदू प्रजापति नाम के लड़के सिंगौद तरफ से पनागर की ओर भारी मात्रा में शराब रखे हुये बेचने के लिये ला रहे हैं सूचना पर ग्राम सिंगौद मोड़ नेशनल हाईवे पर वाहन चैकिंग की गई कुछ समय बाद सिंगौद तरफ से एक मोटर सायकल आते दिखी चालक को रूकने का इशारा करने पर चालक मोटर सायकल तेजी से चलाकर भागने का प्रयास किया , मोटर सायकल में पीछे बैठा हुआ व्यक्ति मोटर सायकल से कूदकर खेत में दौड़ लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, घेराबंदी कर मोटर सायकिल चालक को पकड़ा गया पकड़े जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सागर पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड बम्हनौदा रोड पनागर बताते हुये भागने वाले का नाम नंदू प्रजापति निवासी बम्हनौदा रोड पनागर बताया, मोटर सायकिल के दोनेां ओर पीले रंग की नायलोन की रस्सी से बंधे प्लास्टिक की बोरी को चेक करने पर 330 पाव देशी शराब रखी मिली, ग पूछताछ पर मोटर सायकल के दस्तावेज नहीं होना बताया, आरोपी सागर पटैल के कब्जे से 330 पाव देशी शराब एवं मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एन टी 2033 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा 130(3)/177 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार आज दिनंाक 24-8-23 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश चौधरी नाम का व्यक्ति बड़खेरी का कटैया मोड़ बड़खैरी में भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम कटैया मोड़ बड़खेरी में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बड़खेरी पनागर बताया जिसके कब्जे में रखीं तीन जरीकेनों के ढक्कन खोलकर देखने पर तीनों जरीकेन में 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों केा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, आरक्षक नरेन्द चौरिया, रहीश अली, युवराज सिंह, कुलदीप साहू, देशपल सिह की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री नेहरू खंण्डाते ने बताया कि दिनंाक 23-8-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भटौली में एक व्यक्ति कच्ची शराब बेचने के लिये लेकर आया है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना शंकर बर्मन उम्र 45 वर्ष निवासी भटौली बताया, जो प्लास्टिक के चारों डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने मंे प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, मोहन बरकड़े , आरक्षक छत्रपाल की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी मझगंवा श्री कोमल दियावर नेे बताया कि दिनंाक 23-8-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी नहर पुलिया के पास कोडामकुर रोड ग्राम अगरिया में एक व्यक्ति 4-5 कुप्पी में शराब भरकर बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा एक व्यक्ति 5 कुपिया रखे दिखा जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना इंदू कोल उम्र 38 वर्ष निवासी खिरहनी वर्तमान पता अगरिया बताया, जो प्लास्टिक के पांचों कुप्पियों में 75 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने मे उप निरीक्षक कप्तान सिंह उइके, सहायक उप निरीक्षक जयराम सैयाम, आरक्षक उदय प्रजापति , दर्पण की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts