30.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,तहसील अधिवक्ता संघ का हुआ गठन,विवेक, महेंद्र , परमलाल, , वेदांत, वैभव, अमित, प्रदीप बने पदाधिकारी

भागीरथ तिवारी, करेली

तहसील अधिवक्ता संघ करेली का गठन,विवेक, महेंद्र , परमलाल, , वेदांत, वैभव, अमित, प्रदीप बने पदाधिकारी

करेली। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्देशानुसार तहसील अधिवक्ता संघ करेली का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता ,विवेक खासकलम को अध्यक्ष परमलाल कुर्मी, वेदांत विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, महेंद्र प्रताप पाराशर को सचिव वैभव नेमा सहसचिव, अमित उपाध्याय को कोषाध्यक्ष एवं प्रदीप सोनी को लाइब्रेरियन चुना गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सचिव महेंद्र प्रताप पाराशर ने बताया कि संगठन अधिवक्ताओं के हित मे सतत रूप से सक्रियता से कार्य कर रहा है निर्विरोध नव निर्वाचित कार्यकारिणी की सूचना मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद को भेजी गई है। वहीँ नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक खास कलम ने कहा है कि करेली में अधिवक्ताओं को तहसील में बैठने की व्यवस्था नहीं है,अधिवक्ता खुले में अपनी टेबल कुर्सी लेकर बैठते हैं जिसके लिए जल्द से जल्द बैठक व्यवस्था करने की योजना बनाकर व्यवस्थित केबिन तैयार करके अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. ज्ञात हो कि तहसील अधिवक्ता संघ करेली वर्ष 1980 में पंजीकृत हुआ था. करेली के वरिष्ठ अधिवक्ता वर्तमान राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी भी संघ के सदस्य रहे है. वही करेली के वरिष्ठ अधिवक्ता आर. आर. नेमा बहुत लम्बे समय तक तहसील अधिवक्ता संघ करेली के अध्यक्ष रहे है. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में पक्षकारो और अधिवक्ताओ के हितो की रक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहने की बात कही है. वही नगर के विभिन्न जनों ने तहसील अधिवक्ता संघ करेली के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।

Aditi News

Related posts