37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत रहे बीएस जाटव हुए सेवानिवृत्ति

भागीरथ तिवारी,करेली

कृत्रिम गर्भाधान केंद्र करेली पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत रहे बीएस जाटव हुए सेवानिवृत्ति

करेली। नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में अपनी सेवाएं दी।जाटव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रूप में कार्यरत थे आज जिनका सेवानिवृत्ति समारोह स्थानीय लॉर्ड होटल कृष्णा होटल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपसंचालक डॉअसगर खान , सेवानिर्वित डी आई जी , छत्तीसगढ़ महेश प्रसाद चौधरी, एबीपीओ डॉ पीके शर्मा ,सहायक उपसंचालक डॉ पी.एस पटेल, डॉ सिमरन दुबे, जिला मानद पशु कल्याण पदाधिकारी भागीरथ तिवारी, ओपी शर्मा, पी एस चौधरी, सुरेंद्र कौरव, आर एस पटेल, सुधीर रघुवंशी, यशवंत यादव, एन के यादव ,टेक सिंह पटेल, बी एल प्रधान, एस. एल साहू, बी पी एस कौरव , जेएस धुर्वे डी एस मरकाम, रजनीश गढ़वाल, सी.एस तिगनाथ , रत्नेश तिवारी, सौरभ उपाध्याय , आर पचौरी , आर .पी.सकवार, एम.एस सकवार, रोहित मेहरा , दीपक कौरव , साईनाथ राउत , पीयूष साहू , अमर सिंह चौधरी , बीपी चौधरी, पंकज जाटव , अनुज तिवारी , शांतनु रघुवंशी, प्रशांत पटेल, ज्योति रघुवंशी , पीयूष साहू , सौरभ यादव , अजय कौरव , सुबोध श्रीवास्तव , दीपक धन, मुकेश यादव आशीष एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित होकर विदाई समारोह के दौरान शुभकामनाएं दी l

Aditi News

Related posts