29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,दिगम्बर जैन साधु हत्याकांड – कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर लगा काला धब्बा, सकल दिगम्बर जैन समाज ने भारत के गृहमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन.

रिपोर्टर-भागीरथ तिवारी, करेली

दिगम्बर जैन साधु हत्याकांड – कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर लगा काला धब्बा, सकल दिगम्बर जैन समाज ने भारत के गृहमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन.

करेली।दिगम्बर जैन साधु आचार्य कामकुमार नंदी जी का गत 5 जुलाई को बेलगाम के पास हिरेकोठी मे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर उनके टुकड़े कर निर्मम हत्या कर दी गई। स्वतंत्र भारत इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है। सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज इस अविश्वसनीय घटना से सदमे में है और आक्रोशित है। तत्संबंध मे देश के गृहमंत्री अमित शाह के नाम तहसीलदार करेली को सकल दिगम्बर जैन समाज ने गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सिंघई राजकुमार जैन ने कहा कि इस मामले की जाँच कर दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से मुकदमा चलाकर शीघ्र मृत्युदंड की सजा दी जाये। समाज के वरिष्ठ मोदी प्रभात जैन ने कहा कि देशभर में दिगम्बर जैन साधुओं को मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित की जाये जाये। इस मौके पर दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी सचिव जिनेश सिंघई,श्री दिगम्बर जैन कुंद कुंद कहान स्वाध्याय मंदिर अध्यक्ष मुकेश जैन केसली सहित प्रमोद बड़कुर, संतोष जैन गुड्डा, प्रमोद जैन विपुल, मुकेश सिंघई, मोदी महेश जैन, अनूप जैन अप्पी, अजय जैन उर्वशी, विजय सिंघई राज, लोकेश जैन, अनमोल जैन, सौरभ जैन, रीतेश जैन मोनू, अमित जैन संजय, पारस जैन लकी, गौरव जैन हैप्पी, वैभव जैन बीटू, मनोज जैन, कस्तुर जैन टंटू, अनुराग सिंघई, प्रियांक जैन चिंटू, सोनल जैन, सजल जैन, निष्कर्ष बड़कुर, श्रेयांश बड़कुर सहित सकल जैन समाज के साथी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts