30.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,भव्य समारोह में प्रेस परिषद ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा.. सेवानिवृत,रामकुमार सोनी को शाल श्रीफल भेँट कर किया सम्मान 

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

भव्य समारोह में प्रेस परिषद ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा..
सेवानिवृत,रामकुमार सोनी को शाल श्रीफल भेँट कर किया सम्मान
करेली। भारत के 77वें स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर प्रेस परिषद द्वारा प्रतिवर्षानुसार प्रेस चौराहे पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रेस परिषद के अध्यक्ष अनुज ममार ने ध्वजारोहण किया। ध्वज वंदन के उपरांत बीएसएस स्कूल, शासकीय कन्या शाला की छात्रों ने राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान किया। ध्वजारोहण कासन एमजीएम कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गजानन मिश्र ने दिया। सीएम राइज स्कूल, शासकीय कन्या शाला एवं बीएसएल के घोषदल ने बैंड प्रदर्शन किया। गौरवपूर्ण आयोजन में जनसंपर्क विभाग में तीन दशकों से अपनी विनम्र सेवाएं प्रदान करने वाले सेवानिवृत सहायक सूचना अधिकारी राम कुमार सोनी का प्रेस परिषद द्वारा अभिनंदन पत्र, शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान पत्र का वाचन सह कोषाध्यक्ष वैभव नेमा ने किया, जिसे परिषद के संरक्षक जिनेश सिंघई, आशीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक खासकलम, अध्यक्ष अनुज ममार, उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी, सचिव मनोज लूनावत, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक सचिव तीरथ श्रीवास्तव, दीपक कौरव, रमाकांत कौरव, वैभव नेमा, संजीव पटेल द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में बीएसएल स्कूल को प्रशस्ति फलक परिषद के पूर्व संरक्षक दिनेश सिंघई, संरक्षक जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र मंडलोई, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, आशीष जैन, प्रवीण कौरव, सह सचिव अमित जैन संजय, अमित श्रीवास्तव, प्रमोद सोनी, चंदन विश्वकर्मा, राजा जैन द्वारा प्रदान किया गया। वही परमार्थ भाव से एमफार सेवा छात्रावास में अध्ययनरत विद्यार्थियों को श्रीरामचरितमानस के अध्ययन हेतु प्रेस परिषद के मंच से मानस की 6 पुस्तक अनिल पालीवाल, मनीष राय को प्रदान की गई। प्रारंभ में परिषद के वरिष्ठ सदस्य सतीश जैन, उदय ठाकुर, अतुल तिवारी, आशीष गुप्ता, शैलेश गुप्ता, यदुनंदन सुदगैंया, अमित वर्मा, चेतन लूनावत, मनोज सिंघई, रत्नेश सिंघई, अनिल सैन, अखिलेश दुबे, राहुल रघुवंशी, मनोज विश्वकर्मा सहित नगर पत्रकार परिवार से अमित शर्मा, मनीष सोनी, आशीष नेमा, इंद्रेश शर्मा, आदर्श कोहली, राहुल मेहरा, गीत गोविंद पटेल, प्रदीप शर्मा रामकुमार विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित राम सोनी का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस परिषद के संरक्षक आशीष अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन सचिव मनोज लूनावत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार, मुनपा अधिकारी पूजा बुनकर, नगर निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे सहित नगर के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक जन, पार्षदगण, शिक्षक जन, व्यापारी बंधु व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts