25.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर के प्रमुख समाचार , जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्‍लास, गरिमा एवं उत्साह से मनाया गया, कलेक्टर एवं एसपी कठौतिया में विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में शामिल हुये

आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, गरिमा एवं उत्साह से मनाया गया

नरसिंहपुर।जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्‍चात सुश्री बाफना ने समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल की भी विशेष उपस्थिति रही।

      इस अवसर पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई। परेड कमाण्डर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशवासियों को संबोधित संदेश का वाचन किया।

      संदेश के वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल 6 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय, स्काउट गाइड गर्ल्स शासकीय एमएलबी कउमावि के छात्र- छात्राओं के विभिन्न दलों के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं एसपी ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश गान हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी शाल- श्रीफल देकर सम्मानित किया।

      सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में स्कूली छात्र- छात्राओं ने विभिन्न गीतों एवं लोकगीतों पर नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जिले के युवा श्री अक्षय राजपूत ने सोलर एनर्जी से संचालित होने वाली ट्राय साइकिल का भी प्रदर्शन इस दौरान किया।

उत्कृष्ट परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कृत

      स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट परेड के लिए जिला होमगार्ड बल को प्रथम एवं एनसीसी बॉयज एमआईएमटी कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही चांवरा विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने बैंड का शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति के लिये शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हासे स्कूल नरसिंहपुर को प्रथम, सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर को द्वितीय एवं सरस्वती उमावि नरसिंहपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारी पुरस्कृत

         मुख्य समारोह में कलेक्टर एवं एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 143 अधिकारी- कर्मचारियों, व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय चौबे, श्री दीपक अग्निहोत्री और श्रीमती विभा दुबे ने किया।

      इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री सीताराम नामदेव, डॉ. हरगोविंद पटैल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं एसपी कठौतिया में विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में शामिल हुये

नरसिंहपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठौतिया में आयोजित जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। यहां सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्री सीताराम नामदेव भी मौजूद थे।। विशेष भोज में सब्जी- पूरी- खीर, पापड़, सलाद आदि परोसा गया।

उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा एवं उनके सवालों के जवाब भी अधिकारियों ने दिये। विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य के बारे में भी बताया और इसे पाने के लिए अधिकारियों से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। चर्चा में छात्र- छात्राओं ने बताया कि वे पुलिस, आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। कुछ विद्यार्थियों ने यूपीएससी एवं पीएससी की तैयारी करने की भी बात कही। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि अपना लक्ष्य चुनकर उसकी तैयारी पूरी लगन से करें। कोई भी कार्य असंभव नहीं है। इस दौरान उन्होंने अपने शिक्षण एवं यूपीएससी की तैयारी की भी जानकारी बच्चों को दी। स्कूल परिसर में अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

 

कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण

नरसिंहपुर।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कलेक्टर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस- 2023 के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सलामी दी गई और कलापथक दल द्वारा राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम श्री मणिन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री बाफना ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक संचालक ने किया ध्वजारोहण

नरसिंहपुर,।स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के पर्व पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय नरसिंहपुर में ध्वजारोहण किया गया।

सहायक संचालक श्री राहुल वासनिक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान किया। इस अवसर पर श्री मंगल प्रसाद ठाकुर, श्री पूरन लाल कश्यप, श्रीमती बालकृष्णा भारती, श्री मिट्ठू लाल ढीमर मौजूद थे।

Aditi News

Related posts