31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली, बोर्ड ने भागीरथ को पशु कल्याण प्रतिनिधि नियुक्त किया

बोर्ड ने भागीरथ को पशु कल्याण प्रतिनिधि नियुक्त किया

करेली, पशुपालन,डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्थापित भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. ओ.पी.चौधरी आई.एफ.एस., बोर्ड सदस्य गिरीश जे शाह, फ्रोफेसर डॉक्टर आर एस चौहान,रामकृष्ण रघुवंशी सुनील मानसिंहका एवंपूर्व सदस्य डॉ.सुनील शर्मा सह सचिव डाक्टर प्राची जैन , शिक्षा प्रभारी डॉक्टर भरत कुमार , प्रशिक्षण प्रभारी जोशी, एस पी गुप्ता सेवा निवृत एस पी गुप्ता की अनुशंसा पर बोर्ड के सचिव डॉ.एस .के .दत्ता ने करेली नगर के पशु व पर्यावरण प्रेमी जो कि विगत 20 वर्षों से पशु कल्याण एवं गौ सेवा के लिए समर्पित हैं तथा एक लंबे समय से बोर्ड के मानद पशु कल्याण अधिकारी पद पर कार्य करने वाले पत्रकार भागीरथ तिवारी को पुन मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि के रूप में 5 वर्षों के लिए नियुक्त किया है l बोर्ड के सचिव श्री दत्ता ने श्री तिवारी को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि बोर्ड के निर्देश व मार्गदर्शन लेते हुए पुलिस वन विभाग व पशुपालन विभाग के साथ साथ प्रशासन के अधिकारियों को लेकर मुक पशु पक्षियों का सुरक्षा एवं देखभाल करना है l विदित होवे कि श्री तिवारी पिछले 20 वर्षों से बोर्ड में मानद पशु कल्याण अधिकारी पद पर रहते हुए पशु पक्षियों की सुरक्षा एवं देखभाल करते आ रहे हैं और समय-समय पर बोर्ड के द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण में भी अपनी सहभागिता निभाते रहते हैं l श्री तिवारी ने मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बोर्ड के पदाधिकारी सदस्यो राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री व विधायक जालम सिंह पटेल, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा एवं पशु प्रेमियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि इन सब का सहयोग लेकर हम मूक पशु पक्षियों की देखभाल व सुरक्षा करेंगे l

Aditi News

Related posts