39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार, 11 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 1 लाख रूपये की तथा शिफ्ट कार जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार,

11 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 1 लाख रूपये की तथा शिफ्ट कार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध 11 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख रूपये की बिना नंबर की स्विफ्ट कार में परिवहन कर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।

 

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 10-8-23 को क्राईम ब्राचं को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रे कलर की बिना नम्बर की शिफ्ट कार मंे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब नंदन विहार कालोनी में कंुछ ही देर में ले जायी जायेगी। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से नंदन विहार कालोनी मे घेराबंदी की गयी एवं मुखबिर के बतायेनुसार बिना नम्बर की ग्रे कलर की शिफ्ट कार को नंदन विहार कालोनी में रोका गया, कार चला रहे युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजमोहन बर्मन उर्फ मोहित, उम्र 21 वर्ष निवासी रानीताल गेट न. के पास प्यारेलाल बाबा की गली थाना लार्डगंज कर रहने वाला बताया। सूचना से अवगत कराते हुये कार की तलाश ली गयी तो कार के पीछे डिक्की में 11 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 5 पेटी बैगपाईपर, 3 पेटी 8 पीएम, 2 पेटी रॉयल चैलेंज, 1 पेटी रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब की कीमती लगभग 1 लाख रूपये की लोड मिली, उक्त शराब के सम्बंध में पूछताछ करने पर उजारपुरवा निवासी राहुल पटेल के द्वारा बेचने हेतु देना बताया। राहुल पटेल के घर पर दबिश दी गयी जो घर पर नहीं मिला, आरोपियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये राहुल पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका :– शिफ्ट कार मे परिवहन कर ले जायी जा रही 1 लाख रूपये कीमती शराब जप्त करते हुये चालक को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, प्रभात परिहार, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, राकेश बहादुर सिंह तथा थाना गोहलपुर उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक हुलेश, गोपाल, की सरहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts