धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, महिला सहित 4 गिरफ्तार
जबलपुर,थाना संजीवनी नगर में श्रीमती पूजा ठाकुर उप पंजीयक जबलपुर क्रमांक 02 कार्यालय मुख्यालय उप पंजीयन जबलपुर क्रमांक 02 धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की जिसमें लेख है कि दिनांक 11/07/2023 को पदपजपंजपवद दव. 90723000243 का एक दस्तावेज मेरे समक्ष प्रस्तुत हुआ जो कि मौजा आधारताल से संबंधित संपत्ती के विक्रय से संबंधित था जिसमें विक्रेता अनिल केवट पिता स्व. सुदर्शन केवट, एवं क्रेता पंकज सिंह पिता श्री मोती सिंह तथा गवाह श्रीमती अर्चना सोनी एवं श्री विकास कुमार पटेल थे । चूंकि विक्रेता अनिल केवट अक्सर कार्यालय में आते जाते रहते हेैे इसलिए विक्रेता अनिल बन कर आये व्यक्ति पर शंका होने पर विस्तृत पूछताछ की गई जिस पर ज्ञात हुआ कि वह व्यक्ति असली विक्रेता अनिल न होकर विक्रेता अनिल केवट का छद्म रूप लेकर खड़े है , संभव है कि विक्रेता की आई डी से भी छेडछाड़ की गई हो।
शिकायत पर आरोपी विक्रेता अनिल केवट ( छद्म व्यक्ति), क्रेता पंकज सिंह तथा षणयंत्र मे शामिल अन्य व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 420,467,468,471,120 बी भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक श्री सतीष झारिया ने बताया कि प्रकरण की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गयी। दौरान विवेचना पर पाया गया कि पंकज सिंह ठाकुर निवासी शहपुरा भिटौनी जो कि ढाबा संचालक है को लोन की आवश्यकता थी, पंकज सिह ने लोन के लिये कई बैंकों में एप्लाई किया लेकिन लोन नहीं मिल सका। पंकज सिंह को जानकारी लगी कि निशा पाठक जिसका दीनदयाल में काफी हाउस के नीचे आफिस है लोन करवा देगी, पकंज सिंह ने निशा पाठक सम्पर्क किया, जिसने आश्वासन दिया कि लोन हो जायेगा एवं अर्पित दुबे जो कि प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है से मिलवाया एवं षणयंत्र पूर्वक अधारताल स्थित अनिल केवट के मकान की रजिस्ट्री का एग्रीमेंट पंकज सिंह के नाम करवाया, तथा प्रदीप कोरी को अनिल केवट के रूप में प्रस्तुत कर इंदुजा फायनेंस से 15 लाख 8 हजार रूपये का लोन पास करवाया, लोन के भुगतान हेतु रजिस्ट्री के पेपर जमा करने थे जिसके लिये उप पंजीयक कार्यालय प्रदीप कोरी, अनिल केवट बनकर रजिस्ट्री कराने गया था।
आरोपी पंकज सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्डन. 5 कैथरा मोहल्ला शहपुरा भिटौनी थाना शहपुरा, अर्पित दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी रविन्द्र नगर अधारताल, प्रदीप कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड कला देवरी पनागर , निशा पाठक उम्र 40 वर्ष निवासी शास्त्री नगर तिलवारा को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।