22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना बेलखेड़ा अंतर्गत 75 वर्षिय वृद्ध की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा मजदूरी के रूपयों के लेनदेन को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर, की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त

थाना बेलखेड़ा अंतर्गत 75 वर्षिय वृद्ध की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा

मजदूरी के रूपयों के लेनदेन को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर, की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त

थाना बेलखेडा- अपराध क्रमांक 219/23 धारा 302 भा.द.वि.

नाम पता गिरफ्तार आरोपी- गुड्डू उर्फ मेर सिंह विश्वकर्माा उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर

*जप्ती* – घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी ,घटना के वक्त पहने हुये कपडे़।

*घटना विवरण-* थाना बेलखेडा में दिनंाक 17-7-23 को मनकेड़ी में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुखदेव धुर्वे हमराह स्टाफ के मनकेड़ी हार छरौआ रोड पहुॅचे, कंुजीलाल लोधी के बखरी वाले खेत में बने मकान में भीड़ लगी थी कुंजीलाल लोधी उम्र 75 वर्ष निवासी सुनाचर खटिया में लगे बिस्तर में खून से लथपथ मृत पडा था । मौके पर उपस्थित मृतक के पुत्र तरवर सिंह लोधी उम्र 46 वर्ष निवासी सुनाचर बेलखेड़ा ने बताया कि वह खेती किसानी करता है सुनाचर हार खेत में बने अपने पुराने मकान में परिवार सहित रहता है उसके पिता कुंजीलाल उसके साथ रहते हैं मनकेड़ी हार बखरी वाले खेत में उसका नया मकान बन रहा है जिसकी देखरेख पिताजी और वह स्वंय करता है गुड्डू उर्फ मेर सिंह विश्वकर्मा बम्हौरी थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर का उसके मकान में फर्नीचर का काम कर रहा था जो अधूरा काम छोड़कर जनवरी में चला गया था उसने पैसों का हिसाब कर दिया था फिर सुनाचर के 2 मिस्त्रियों केा लगाकर अपना फर्नीचर का काम कराया जो दिनंाक 15-7-23 तक काम करके चले गये, उनका भी उसने पैसों का हिसाब कर दिया था। दिनंाक 16-7-23 को 10 बजे गुड्डू विश्वकर्मा से काम के संबंध में फोन पर बात हुयी थी गुड्डू विश्वकर्मा लगभग 3 बजे दोपहर नये मकान में आया उस समय वह एवं उसके पिता जी नये मकान में ही थे गुड्डू बोला कल सुवह से तुम्हारा काम करेंगे, रात लगभग 9 बजे तक वह नये मकान में गुड्डू के साथ रहा फिर गुड्डू के लिये खाना लेने चला गया था। रात 10 बजे आकर गुड्डू को खाना दिया और घर चला गया , उस समय नये मकान में गुड्डू विश्वकर्मा एवं उसके पिता जी दोनेां थे, । पिताजी रोज सुवह लगभग 6 बजे चाय पीने घर आते थे जो नहीं आये तो वह सुवह लगभग 7-30 बजे चाय लेकर बखरी वाले खेत में बने मकान में पहुंचा, देखा तो गेट में ताला लगा था आवाज लगाया तो अंदर से कोई आवाज नहंीं आयी तब वह दीवाल फांदकर अंदर गया तो देखा कि उसके पिता कंुजीलाल खून से लथपथ खटिया में बिस्तर पर पड़े थे उनकी मृत्यु हो चुकी थी घर के अंदर आसपास देखा गुड्डू विश्वकर्मा वहां पर नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता जी के गले में धारदार हथियार से चोट पहुॅचाकर उसके पिता की हत्या कर दी है।

 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे , फिंगर प्रिंट, डाग स्क्वाड, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।

 

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना पाया जाने पर अपराध क्रमांक 219/23 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुखदेव धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये निर्माणाधीन मकान मे फर्नीचर का काम करने वाले संदेही गुड्डू उर्फ मेर सिंह विश्वकर्माा उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरी थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की तो बताया कि मजदूरी के बाकी रूपये मांगे तो कुंजीलाल ने रूपये देने से मना कर दिया एवं गालीगलौज करने लगा, तो उसने आवेश मे आकर दूसरे कमरे मे रखी कुल्हाडी उठाकर कुंजीलाल लोधी के गले में हमला कर हत्या कर दी तथा कुल्हाडी को रोड किनारे बने टपरे के पीछे छिपाकर अपने गॉव भाग गया। आरोपी गुड्डू उफ मेर सिंह की निशादेही पर घटना मंे प्रयुक्त कुल्हाडी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय मे ंपेश किया जा रहा है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुखदेव धुर्वे ,उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद बागरी, भोला प्रसाद मरावी, सउनि रामसिंह जाट, आरक्षक संदीप, सुनील, नागेन्द्र एवं मोहित की सराहनीय भूमिका रही है ।

Aditi News

Related posts