नरसिंहपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के सामने शासकीय स्कूल में पदस्थ लिपिक दिनेश कुमार साहू पिता स्व. शिबू लाल साहू 44 वर्ष को आवेदक देवेश कुमार पाण्डे से दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार आवेदक देवेश कुमार पांडे पिता स्व. सतीश चंद्र पांडे 46 वर्ष निवासी जिला नरसिंहपुर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपानी में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 दिनेश कुमार साहू ने का वेतन वृद्धि एवं बढ़े हुए डीए का एरियर लगाने के एवज में दो हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। उक्त कार्रवाई में लोकायुक्त टीम से निरीक्षक श्रीमती रेखा प्रजापति, निरीक्षक स्वप्निल दास, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं चार अन्य सदस्य शामिल रहे।