30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,माफिया के विरूद्ध अभियान, जबलपुर पुलिस की प्रशासन एवं नगर निगम के साथ संयुक्त कार्यवाही  माफिया अभियान के तहत शातिर बदमाश के द्वारा किये गये अवैध कब्जे को किया गया जमींदोज

माफिया के विरूद्ध अभियान, जबलपुर पुलिस की प्रशासन एवं नगर निगम के साथ संयुक्त कार्यवाही

माफिया अभियान के तहत शातिर बदमाश के द्वारा किये गये अवैध कब्जे को किया गया जमींदोज

थाना अधारताल अंतर्गत शातिर बदमाश शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास ,अपहरण कर बलात्कार, अवैध वसूली, बलवाकर घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, सट्टा आदि के 24 अपराध पंजीबद्ध हैं, के द्वारा शासकीय 3300 वर्ग फुट भूमि में आलीशान मकान जिसकी जमीन सहित अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है में से 1500 वर्गफुट भूमि पर बने गेट, बाउंड्रवाल आदि को जमींदोज करते हुये कराया गया कब्जा मुक्त*

 

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन में पिछले 1 सप्ताह में 07 शातिर बदमाशों कें विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है वहीं 90 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर का तथा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 15 आदतन अपराधियों के विरूद्ध 122 जा.फौ. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को किंया गया प्रेषित

 

अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), द्वारा असामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करायी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पिछले 1 सप्ताह में 7 शातिर बदमाशों कें विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है वहीं 90 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर का तथा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर 15 आदतन अपराधियों के विरूद्ध 122 जा.फौ. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) को प्रेषित किया गया हैं।

मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जबलपुर पुलिस के द्वारा एैसे गुण्डा बदमाश, मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त आरोपी, संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वाले आरोपी, जिनके द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया है को चिन्हित करतेे हुये कार्य योजना तैयार कर, कार्यवाही करायी जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनांक 19-4-2023 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.), नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखडे (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में

थाना अधारताल अंतर्गत शातिर बदमाश अन्नू उर्फ अभय कनौजिया जिसके विरूद्ध लगभग 24 अपराध हत्या का प्रयास ,अपहरण कर बलात्कार, अवैध वसूली, बलवाकर घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, सट्टा आदि के प्रकरण दर्ज हैैं के द्वारा संजय नगर पहाडिया में कमेटी हाल के पास लगभग 3300 वर्ग फुट शासकीय भूमि निमार्ण सहित अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है में से आज 1500 वर्ग फुट भूमि पर बने गेट, बाउंड्रीवाल को आज जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है, शेष 1800 वर्गफुट का हिस्सा जिस पर आलीशान रहवासी मकान है में परिवार रह रहा था अंदर घरेलू सामान रखा हुआ था, रात्रि हो जाने के कारण हटाने हेतु 3 दिन का समय दिया गया है।

 

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे, थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू, एवं टूआईसी घमापुर , टूआईसी खमरिया थाने के बल के साथ तथा प्रशासनिक एवं नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण दस्ता अमला के साथ मौजूद थे।

Aditi News

Related posts