33.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा एवं थाना तेंदूखेड़ा के अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विभिन्न अपराधों में आरोपी तस्कर रमेश उर्फ जगदीश उर्फ पंचू पिता लक्ष्मण तन्वर, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम महुआखोह, थाना इकलेरा, जिला झालावाड़, राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, जिले में अवैध स्मैक की सप्लाई करने वाला 50 हजार का ईनामी अंर्तराज्यीय तस्कर राजस्थान से गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना गाडरवारा एवं थाना तेंदूखेड़ा के अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विभिन्न अपराधों में आरोपी तस्कर रमेश उर्फ जगदीश उर्फ पंचू पिता लक्ष्मण तन्वर, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम महुआखोह, थाना इकलेरा, जिला झालावाड़, राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
➡️ *आरोपी चल रहा था, लंबे समय से फरार :-* उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का संग्रहण,विक्रय एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश जिले के सभी थानों को दिये गये हैं । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 12/09/2023 को पार्क के पास गोल्डन सिटी कॉलोनी गाडरवारा से आरोपी घनश्याम पिता राजू लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी बिंडा मोहल्ला शिवाजी वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुरके कब्जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक इसी प्रकार जमाड़ा तिराहा चीचली बायपास रोड के पास गाडरवारा से आरोपी राहुल पिता गोपाल गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी चावड़ी वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं बैल बाजार टीन शेड विवेकानंद वार्ड गाडरवारा से आरोपी आकाश पिता विष्णु प्रसाद कुर्मी उम्र 21 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के पास 06 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर आरोपीगणों को मौके पर गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध किये गये थे ।
उक्त आरोपीगणों से प्रकरणों मे जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की गई थी । तत्समय आरोपीगण के द्वारा बताया गया था कि उक्त स्मैक रमेश उर्फ जगदीश उर्फ पंचू पिता लक्ष्मण तन्वर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम महुआखोह थाना इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान से खरीद कर बिक्री हेतु लाते है। लिहाजा उक्त तीनों प्रकरणों में रमेश उर्फ जगदीश उर्फ पंचू पिता लक्ष्मण तन्वर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम महुआखोह थाना इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान को भी सहआरोपी बनाया गया था । उक्त आरोपी अत्यंत शातिर प्रवृत्ति का है । नरसिंहपुर जिला पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे
➡️ *आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु की गयी थी, 50 हजार रूपये के नगद ईनाम की घोषणा :-* इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के द्वारा थाना प्रभारी गाडरवारा,थाना प्रभारी डोंगरगाँव के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम उक्त स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने के लिये गठित की गई । आरोपी तस्कर रमेश उर्फ जगदीश उर्फ पंचू पिता लक्ष्मण तन्वर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम महुआखोह थाना इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग प्रकरणों में तकरीबन 50,000 रू. की ईनाम उद्घोषणा की गई । उक्त टीम के द्वारा अथक प्रयास करते हुए दिनांक 08/02/2024 को उक्त स्मैक तस्कर को घाटोली जिला झालावाड़ राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त आरोपी रमेश उर्फ जगदीश उर्फ पंचू पिता लक्ष्मण तन्वर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम महुआखोह थाना इकलेरा जिला झालावाड़ राजस्थान के विरूद्ध थाना गाडरवारा में 03 स्थाई वारंट ,थाना तेंदूखेड़ा एवं अन्य थानों में कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त आरोपी को ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
➡️ *मुख्य भूमिका :-* उक्त कार्यवाही में पुलिस अक्षीक्षक श्री अमित कुमार के के कुशल नेतृत्व में में एसडीओपी गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा,थाना प्रभारी डोंगरगाँव निरीक्षक उमेश तिवारी,थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर,उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी,प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा,प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुँवर,आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी, आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts