प्रधानमंत्री आवास योजना में मिल रहे नोटिस हितग्राहियों के साथ हुई धोखाधड़ी बिल्डिंग मटेरियल के नाम से किया गया फर्जी वाडा
पूर्व में रहे एल्डरमैन दुर्गेश अवधिया द्वारा हितग्राहियों के खाते में फर्जी तरीके से डलवाए गए तीन-तीन लाख रुपए
साईंखेड़ा। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें हर गरीब को अपना पक्का मकान मिले सरकार की यही मानसा के अनुसार यह योजना देश में चलाई जा रही है लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की नगर परिषद साईखेड़ा के वार्ड क्रमांक 13/ 14 के हितग्राहियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डलवाने का लालच देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है पूर्व में स्वीकृत हुए पत्र हितग्राहियों को नगर परिषद साईखेड़ा द्वारा अतिरिक्त राशि वापस करने का नोटिस मिल रहा है जिसकी हितग्राहियों को कोई जानकारी नहीं है नगर परिषद साईंखेड़ा में पूर्व में रहे एल्डरमैन दुर्गेश अवधिया द्वारा हितग्राहियों को किस्त डलवाने का लालच देकर उनकी पासबुके अपने पास जमा करके रख ली गई थी और उन हितग्राहियों को लालच दिया गया था की हम तुम्हारी किस्त डलवा आएंगे और मकान बनाने का सामान हम आपको उपलब्ध कराएंगे पूर्व में रहे एल्डरमैन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को तीन-तीन लाख रुपए डलवा कर धोखाधड़ी की गई है जब हितग्राहियों को नोटिस मिला तो वह उसे व्यक्ति के पास पहुंचे उक्त व्यक्ति ने आश्वासन दिया कि हम तुम्हारी समस्या का समाधान करवा देंगे लेकिन लगातार नोटिस मिलने से परेशान हितग्राहियों ने पुलिस थाना पहुंचकर उक्त व्यक्ति द्वारा की गई धोखाधड़ी एवं नगर परिषद द्वारा मिल रहे नोटिस को गलत बताकर हितग्राहियों द्वारा पुलिस थाना साईंखेड़ा पहुंच कर थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया औऱ उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की गई ।