35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कलेक्टर अरविंद दुबे ने प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी रामचंद्र तिवारी को किया निलंबित

कलेक्टर अरविंद दुबे ने प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी रामचंद्र तिवारी को किया निलंबित

रायसेन। लाड़ली बहना योजना के संबंध में 11 मार्च को आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्यो के निर्वहन में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा उदयपुरा जनपद पंचायत के प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी तथा पंचायत समन्वय अधिकारी रामचंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उदयपुरा विधानसभा अंतर्गत हितग्राहियों का चयन एवं हितलाभ वितरण हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी रामचंद्र तिवारी के विधानसभा सत्र और हितलाभ वितरण कार्यक्रम अवधि में अवकाश पर होने के कारण कार्यालयीन कार्यो के साथ ही लाड़ली बहना योजना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। तिवारी का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है तथा गंभीर कदाचरण की श्रेणी में है। तिवारी को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधान अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जनपद पंचायत बाड़ी नियत किया गया है।

Aditi News

Related posts