36.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, बसंत पंचमी पर निकलेगी माँ नर्मदा की भव्य चुनरी यात्रा। सार्वजनिक बैठक में आए अनेक सुझाव।

बसंत पंचमी पर निकलेगी माँ नर्मदा की भव्य चुनरी यात्रा

सार्वजनिक बैठक में आए अनेक सुझाव

गाडरवारा। माँ नर्मदा जंयती महोत्सव के अंतर्गत विगत वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी कन्या भोज, विशाल भंडारा एवं बसंत पंचमी पर चुनरी अर्पण यात्रा के संदर्भ में सार्वजनिक मार्गदर्शन बैठक का आयोजन गत दिवस स्थानीय श्री देव राधाबल्लभ मंदिर में की गई। जिसमे सर्वप्रथम माँ नर्मदा की पूजा अर्चना आरती कर बैठक प्रारंभ हुई। जिसमे बसंत पंचमी पर दोपहर 2 बजे से स्थानीय छिड़ाव घाट नदी मोहल्ले के मां नर्मदा मंदिर से चुनरी यात्रा प्रारंभ होकर नगर के चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक, सब्जी मंडी, पुरानी गल्ला मंडी, झंडा चौक होते हुए पुनः छिडाव घाट नर्मदा मंदिर में यात्रा संपन्न होगी। तदपश्चत महाआरती एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। यात्रा में 251 मीटर की चुनरी, मां सरस्वती की झांकी, मां नर्मदा की प्रतिमा एवं कलश के साथ डीजे बैंड बाजे सम्मलित होगे। वही चुनरी नैमरिंग ट्रेड भी लगाए जायेगे। जो सबसे पहले कन्याएं के लिय आरक्षित रहेंगे। वहीं नर्मदा जयंती 16 फरवरी शुक्रवार को प्रातः पांच बजे से नौ बजे तक ककराघाट में अभिषेक, हवन, पूजन किया जाएगा। सुबह नौ बजे से कन्याभोज भंडारा प्रारंभ होगा। शाम पांच बजे से ककराघाट में चुनरी अर्पण, महाआरती, दीपदान आयोजित किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, स्वजातीय संगठन प्रमुख एवं नर्मदा भक्तों की विशेष उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts