38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गौमाता की मोंतो की जांच अपनी निगरानी में कराएं गोंबश प्रेमी

गोमाता की मोंतो की जांच अपनी निगरानी में कराएं गोंबश प्रेमी

नरसिंहपुर जिले में मुख्यमंत्री गौ सदन के अंतर्गत आने वाली गौशालाओ में गोवंशों की सुरक्षा देखभाल न होने के कारण आकस्मिक गोंबशो की मृत्यु हो रही है l विगत कुछ दिन पहले जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भुगवारा के गिदवानी में संचालित गौशाला में कुछ गोवंशों की मृत्यु होने पर जानकारी प्राप्त होने पर मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और देखा कि मृत्य गोबंशों को अमांनवीय तरीके से गोवंशों को दफनाया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है l आने वाले भविष्य में मुख्यमंत्री गौ सदन के अंतर्गत संचालित गौशालायों में गोवंशों की मृत्यु न हो इसलिए कलेक्टर को जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन सोपा गया l जिसमें कहा गया कि भुगवारा ग्राम पंचायत में गिधवानी की गौशाला में गोबंशो की मौत एवं अन्य भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो। ज्ञापन सोते समय भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी,गोबंश प्रेमी शालिक राम राजपूत, संजय मेहरा ,गोविंद चौरसिया ,मनजीत छावडा, सुभाष तेनगुरिया , अतुल नेमा आदि ने अपने ज्ञापन में कहां की भुगवारा ग्राम पंचायत अंतर्गत गिदवानी गौशाला में पिछले दिनों लगभग पन्द्रह गायों की मौत हो गई जिनको खुले आसमान के नीचे कूडे की तरह एक गड्डे में डाल दिया गया एवं लगभग 50 गायों को खाने हेतु उक्त गौशाला में सूखी धान का भूसा पड़ा हुआ था l जो कि उन गायों की एक घंटे की खुराक के बराबर नही था।जहाँ पर गायों के खाने हेतु बरसी, घास लगाना थी वहाँ पर भटे, (सब्जी) की खेती की जा रही थी एवं जबकि गायों के चारे की खेती के लिये शासन द्वारा लाखों रूपये दिये गये थे लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उक्त राशि का गबन कर दिया गया है। वहाँ पर तमाम तरह की अनियमितताएं बनी हुई थी एवं वहाँ गौवंश के लिये तालाब बनाया जाना था वह भी भारी भ्रष्टाचार का शिकार हो गया l हमारे द्वारा इस गौशाला में हो रही अनियमितताओं एवंअव्यवस्थाओं के खिलाफ 10.03.2023 एवं 20.04.2023 में भी शिकायत दी जा चुकी है लेकिन जांच अधिकारियों द्वारा लगातार लीपा-पोती की जा रही है। उक्त गौशाला की जांच अपनी निगरानी में कराये एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुये गौवंश को राहत प्रदान करें। समय पर उचित जांच न किये जाने पर हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Aditi News

Related posts