35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, बीआरसी ने दिए ओलंपियाड परीक्षा के निर्देश 

बीआरसी ने दिए ओलंपियाड परीक्षा के निर्देश

गाडरवारा। विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में सभी जनशिक्षक, बीएसी एवं नवभारत साक्षरता के सभी समन्वयक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटेल ने आगामी 25 अगस्त को आयोजित ओलंपियाड परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। उनके द्वारा ओलंपियाड परीक्षा में नामांकित छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, प्रत्येक शाला से एक प्रभारी की नियुक्त, प्रवेश पत्रों का वितरण, मैपिंग, पीएम पोषण आहार के मैसेज, पुस्तक रिसीविंग इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण दुबे एवं माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा आगामी 26 अगस्त को शाला स्तर पर होने वाले शाला प्रबंधन समिति के गठन का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने शाला प्रबंधन समिति गठन संबंधित विभिन्न प्रारूपों, परिशिष्ट, गठन की कार्यवाही, संधारण, विभिन्न चरणों इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की । बैठक में एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा मेंटरिंग ऐप शाला मॉनिटरिंग तथा पुस्तक वितरण एप में आने वाली समस्याओं का निदान किया गया। इस बैठक में जन शिक्षक अनूप पालीवाल, संजय सोनी, प्रमोद साहू, सूखाखैरी प्राचार्य चंदन शर्मा, महेंद्र पटेल, सत्यम ताम्रकार, लेखराम गौतम, ललित पाराशर, वीरेंद्र रघुवंशी, बुलंद कुशवाहा, दलगंजन सिंह कौरव, हेमंत पटेल, लेखपाल खुशबू ब्रिजपुरिया, एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव एवं कैलाश कहार की सक्रिय उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts