35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

किसान सभा एवं सँयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन करते एस डी एम को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

किसान सभा एवं सँयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन करते एस डी एम को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।

सँयुक्त किसान मोर्चा गाडरवारा एवं किसान सभा गाडरवारा द्वारा राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों एवं मजदूर कर्मचारी यूनियनों की दो दिवसीय 28,29मार्च की आम हड़ताल का शक्ति धाम चौक पर एक बजे से5 बजे तक धरना प्रदर्शन आमसभा कर मजदूर कर्मचारी बिरोधी बिलों की बापसी सहित केंद्र सरकार द्वारा एम एस पी गारंटी कानून सहित6सूत्रीय समझौता पत्र पर 15 जनवरी 2022 तक कार्यवाही कर निराकरण का लिखित आस्वासन के बाद बादाख़िलाफी कि गई तत्काल प्रक्रिया जारी किए जाने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

साथ ही स्थानीय मांगो में सालीचौका उपमंडी तत्काल चालू करने जिसे इसी सप्ताह में संचालित करने का आस्वासन एस डी एम मेडम द्वारा दिया एवं बिजली10 घण्टे पूर्णतः किसानों को मिले इसकी व्यवस्था तत्काल करने कहा गया।

तहसीलदार राजेश मराबी एवं किसान के बीच मारपीट की घटना में केवल किसान पर प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया गया जबकि तहसीलदार मराबी एवं उसके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा मिलकर किसान को मारा गया उन पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई जिसकी सी सी टी वी फुटेज एवं किसान का तोड़े गए मोबाइल को रिकवर कर मौजूद साक्ष्य लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई।इस पर महोदया द्वारा एक सप्ताह में जांच करने का आस्वासन दिया गया।

इसके अलावा ओव्हरलोड ट्रांसफार्मर, अटल ज्योति योजना की लाइन रहमा एवं बाबई खुर्द के टोलों तक पहुचाने आवेदन पत्र पर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया गया।

किसान जब धरना स्थल से एस डी एम कार्यालय पहुँचे उस समय कोई भी अधिकारी मौजूद नही रहे किसानों द्वारा आधे घंटे तक लगातार गैर जिम्मेवार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, इसी बीच कलेक्टर महोदय को फोन लगाया, एस डी एम मेडम ने आकर ज्ञापन लिया।

झामर एवं रहमा सँयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान सभा के लोग जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर लगातार52दिन से डटे हुए हैं एवं भूख हड़ताल कर रहे हैं,उनकी समस्याओं का भी शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया।

शासन में बैठे नुमाइंदों एवं उनके समर्थकों को शर्म नहीं आती तत्काल हल होने बाली समस्याओं को लगता है जान बूझकर लटकाकर रखना चाहते हैं, पर ग्रामीण एवं किसान लगातार संघर्ष करके अपने हक को लेगा।

आज किसान तमाम कर्मचारी, आशा उषा, आंगनवाड़ी सहित अन्य योजनाकर्मी, हम्माल, कारखानों के मजदूर, खदानों के मजदूर सहित तमाम मेहनतकशों के लिए मिलकर संघर्ष कर रहे हैं जो सरकार द्वारा थोपी जा रही मजदूर किसान बिरोधी नीतिओ के खिलाफ संघर्स कर जीत हासिल करेगा।

Aditi News

Related posts