24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सत्य, ईश्वर का शास्वत स्वरूप है,परमात्मा भक्तों के मन के भावों के भूखे हैं। स्वामी विश्वनाथ शास्त्री

गाडरवारा । सत्य, ईश्वर का शास्वत स्वरूप है। परमात्मा भक्तों के मन के भावों के भूखे हैं। स्वामी विश्वनाथ शास्त्री श्रीधाम वृंदावन धाम।। नरसिंहपुर जिले में तहसील गाडरवारा के कौडिय़ां ग्राम में बचकैयां परिवार द्बारा पूज्स्व. रामनारायण बचकैयां एवं अभिषेक बचकैयां की प्रथम पुन्य तिथि पर आयोजित श्री मद भागवत कथा के द्बितीय दिवस पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ।इंद्रियो को परमात्मा की ओर मोड दो तो उपासना हो जाएगी। आचार्य जी ने बताया कि जल व मन की गति अधोगामी है जैसे जल को ऊपर ले जाने के लिये यंत्र लगते हैं वैसेही मन को परमात्मा से जोडने के लिए मंत्र की आवश्यकता होती है मंत्र सदगुरू से मिलता है।

Aditi News

Related posts